मथुरा में प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन: 30 मीटर तक प्लेटफार्म तोड़ती हुई बिजली के पोल से टकराई; यात्रियों में अफरा-तफरी मची

मथुरा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मथुरा जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर शकूर बस्ती दिल्ली से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन चढ़ गई। - Dainik Bhaskar

मथुरा जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर शकूर बस्ती दिल्ली से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन चढ़ गई।

मथुरा जंक्शन पर मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां EMU ट्रेन पटरी छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। दरअसल, दिल्ली के शकूर बस्ती से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन मथुरा पहुंची थी। ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद उसे शंटिंग करके वापस शकूर बस्ती जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की स्पीड अचानक बढ़ गई। वह ऐडिंग पाइंट को तोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ गई।

दिल्ली साइड के ऐडिंग पाइंट पर ट्रेन के चढ़ने की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। RPF और GRP पुलिस के अलावा रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तकनीकी टीम ने आकर मोर्चा संभाला। प्लेटफार्म का करीब 30 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका था।

एंडिंग पॉइंट से प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन के सामने बिजली का पोल आ गया। जिसके बाद ट्रेन रूक गई।

एंडिंग पॉइंट से प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन के सामने बिजली का पोल आ गया। जिसके बाद ट्रेन रूक गई।

EMU ट्रेन संख्या 64910 को मथुरा जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर शंटिंग कर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। गनीमत रही कि उस समय मौके पर भीड़ नहीं थी। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर लगे लाइट के पोल से टकराने के कारण ट्रेन 30 मीटर ही प्लेटफॉर्म पर चढ़ पाई और वहीं रुक गई। अगर पोल से ट्रेन नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ड्राइवर स्पीड बढ़ने के बाद कंट्रोल नहीं कर सका
दिल्ली शकूर बस्ती स्टेशन से उत्तर रेलवे की EMU ट्रेन प्रतिदिन चलती है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री सफर करते हैं। मंगलवार को ट्रेन निर्धारित समय शाम 6 बजकर 20 मिनट पर शकूर बस्ती से चली। ट्रेन रात 10 बजकर 10 मिनट पर मथुरा जंकशन स्टेशन पहुंची। यहां ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगी थी।

आगरा मंडल की तकनीकी टीम मथुरा पहुंची है। इस हादसे की जांच शुरू की गई है। ड्राइवर के भी बयान दर्ज किए गए हैं।

आगरा मंडल की तकनीकी टीम मथुरा पहुंची है। इस हादसे की जांच शुरू की गई है। ड्राइवर के भी बयान दर्ज किए गए हैं।

हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड, निर्धारित स्पीड से ज्यादा बढ़ गई। जिसकी वजह से ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई।

यात्रियों के बैग ट्रेन के नीचे आए
प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ते देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री जान बचाने के लिए भागने लगे। इसकी वजह से यात्रियों के कुछ बैग ट्रेन के नीचे आ गए। लेकिन ट्रेन जब लाइट के पोल से टकरा कर रुक गई तो लोगों ने राहत की सांस ली।

आगरा मंडल की तकनीकी टीम मथुरा पहुंची
हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल से तकनीकी टीम मथुरा पहुंची। इसके साथ ही ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। देर रात तक चली प्रक्रिया के बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाकर वापस रेल ट्रैक पर लाया गया। हादसा क्यों हुआ, इसके क्या कारण रहे, इसकी जांच रेलवे करेगा। फिलहाल रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें :-

यूपी के 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत:ट्रेन में कॉफी बनाते समय सिलेंडर फटा; घायल बोले- खिड़की-दरवाजे बंद होने से भाग नहीं पाए

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लग गई। शनिवार तड़के हुए हादसे में UP के 9 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग झुलस गए। प्राइवेट कोच में UP के 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे। हादसे के वक्त कोच यार्ड में खड़ा था। यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से रवाना हुआ था। कोच को रविवार को चेन्नई से लखनऊ लौटना था। पढ़िए पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *