मथुरा में नारकोटिक्स टीम की कार्यवाही: एक्सप्रेस वे से बरामद की 3 करोड़ की चरस,पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित 4 राज्यों में होनी थी सप्लाई

मथुरा16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह कब से इस काम को कर रहे हैं और उनके गिरोह में कौन कौन शामिल है - Dainik Bhaskar

पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह कब से इस काम को कर रहे हैं और उनके गिरोह में कौन कौन शामिल है

मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ड्रग्स की खेप बरामद की है। नारकोटिक्स टीम ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई के लिए लाई गई 50 किलो से ज्यादा चरस बरामद की है। टीम ने चरस सप्लाई करने आए 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर बाराबंकी के रहने वाले हैं।

यमुना एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा से पकड़े तस्कर

नारकोटिक्स टीम आगरा को सूचना मिली कि सफेद रंग की टाटा सफारी गाड़ी में 4 लोग आगरा की तरफ से मथुरा होते हुए नोएडा जा रहे हैं। इनके पास चरस की बड़ी खेप है। सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हो गई। नारकोटिक्स टीम मथुरा टोल पहुंच गई और सफारी गाड़ी का इंतजार करने लगी।

नारकोटिक्स विभाग की टीम और पुलिस ने टोल प्लाजा पर तस्करों को पकड़ा

नारकोटिक्स विभाग की टीम और पुलिस ने टोल प्लाजा पर तस्करों को पकड़ा

पुलिस को देख भागने लगे तस्कर

नारकोटिक्स विभाग की टीम मांट थाना क्षेत्र की टोल प्लाजा चौकी की पुलिस के साथ संदिग्ध गाड़ी का इंतजार करने लगी। इसी बीच आगरा की तरफ से सफारी गाड़ी संख्या UP 32 FE 1775 आती दिखाई दी। जिसे जब चैकिंग के लिए रोका तो कार सवारों ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर कार और उसमें सवार चारों आरोपियों को पकड़ लिया।

सफारी गाड़ी से तस्कर चरस की तस्करी कर रहे थे

सफारी गाड़ी से तस्कर चरस की तस्करी कर रहे थे

पहियों के मडगार्ड में छिपा रखी थी चरस

नारकोटिक्स विभाग की टीम और पुलिस ने जब गाड़ी को चैक किया तो वह दंग रह गई। तस्करों ने पहियों के पास लगे मडगार्ड के नीचे एक कवर बना रखा था। जिसमें तस्करी कर लाई जा रही चरस छिपा रखी थी। टीम ने आरोपियों के पास से 50 किलो चरस बरामद कर ली।

तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के पहियों के पास मडगार्ड के नीचे चरस छुपा रखी थी

तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के पहियों के पास मडगार्ड के नीचे चरस छुपा रखी थी

नेपाल से ला कर करते थे सप्लाई

नारकोटिक्स विभाग के सीओ नासिर खान के नेतृत्व में हुई कार्यवाही में टीम ने तस्कर मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद राशिद,नूर अहमद पुत्र मकसूद रजा,नूर आलम पुत्र सोहराव अहमद निवासी चमरौली दरियाबाद और आबिद पुत्र जब्बीर अहमद निवासी टिकैत नगर बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया। टीम की गिरफ्त में आए तस्करों ने बताया कि वह नेपाल से चंपारण बिहार के रास्ते यह चरस लाते हैं और उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली,हरियाणा,पंजाब में सप्लाई करते हैं।

आरोपी चरस नेपाल से लाते और उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली,हरियाणा,पंजाब में सप्लाई करते

आरोपी चरस नेपाल से लाते और उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली,हरियाणा,पंजाब में सप्लाई करते

आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ

नारकोटिक्स टीम पकड़े गए आरोपियों को थाना मांट ले आई। जहां वह उनसे पूछताछ कर रही है। टीम आरोपियों से जानने की कोशिश कर रही है कि यह लोग इस काम को कब से अंजाम दे रहे हैं और इनके साथ कौन कौन लोग शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *