मोहमद इकराम/धनबाद. विगत चुनाव में धनबाद और झरिया शहर में सबसे कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर आईआईटी आइएसएम के 16 छात्र-छात्राओं ने नगर निगम के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था.
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आईआईटी आइएसएम के छात्र छत्राओं को एक अलग ही वेशभूषा में बड़ा ही आकर्षक नुक्कड़ नाटक करता देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इंजीनियरिंग के छात्रों ने बड़े ही सरल अंदाज में लोगों को उनके मत की ताकत और उसकी उपयोगिता को समझाया.
आईआईटी आइएसएम के उप रजिस्टार बी एस पांडे और नगर निगम की उप नगर आयुक्त सन्तोषणी मुर्मू ने बताया कि पिछले चुनाव में धनबाद और झरिया के शहरी क्षेत्र में महज 40 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. जिसको देखते हुए भारत सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम आईआईटी आइएसएम के छात्रों के साथ मिलकर धनबाद के हर चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रही है. ताकि अधिक से अधिक लोग वोट की महत्ता को समझते हुए मतदान के दिन लोग ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग करें.
शिक्षा मंत्रालय की बड़ी पहल
लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं और पहली बार के मतदाताओं में मतदान के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने एक बड़ी पहल की है. उच्च शिक्षण संस्थान के साथ “मेरा पहला वोट देश के नाम” से अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस अभियान के दौरान उच्च शिक्षण संस्थान में मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी. जिसको लेकर शुक्रवार को धनबाद के गांधी सेवा सदन के बाहर आईआईटी आईएसएम के छात्रों व नगर निगम ने लोकसभा चुनाव की जागरूकता को बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने अपने मताधिकार सहित मानव अधिकार के बारे में जागरूकता फैलाई और अपने वोट देने के अधिकार के बारे में युवाओं को जागरूक किया.
मतदान में हिस्सा लेने के फायदे भी बताएं
अभियान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को चुनावी प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के साथ चुनाव आयोग से जुड़े मतदाता प्रतिज्ञा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. वही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान की अहमियत विकल्पों के चयन आदि को लेकर भी जागरूक किया. वहीं युवाओं को मतदान में हिस्सा लेने के फायदे भी बताएं.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 12:18 IST