नई दिल्ली:
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से शुरू हो रही है. ये यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी. जिसमें राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के तमाम शीर्ष नेता शामिल होंगे. 6700 किलोमीटर तक चलने वाली ये यात्रा देश के 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. कांग्रेस की इस यात्रा का मकसद लोगों का ध्यान बरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर केंद्रित कराना है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे. मणिपुर के थौबल जिले के खोंगजोम से शुरू होकर ये यात्रा 20 मार्च को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जाकर समाप्त होगी. यात्रा के लिए इंफाल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जगह-जगह रुककर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे. साथ ही कई स्थानों पर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. यात्रा की समाप्त के दिन राहुल गांधी प्रेंस कांफ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब देंगे.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने 2022 में तमिलनाडु से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी. इसीलिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा का इसका दूसरा वर्जन माना जा रहा है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता 15 राज्यों की 100 लोकसभा सीटों वाले इलाकों से गुजरेंगे. मणिपुर सरकार ने कांग्रेस को सीमित संख्या में लोगों के साथ पैलेस मैदान से यात्रा निकालने की मंजूरी दी है.
इससे पहले कांग्रेस इंफाल से इस यात्रा को शुरू करने वाली थी लेकिन सरकार की ओर से मंजूरी न मिलने की वजह से यात्रा का आगाज खोंगजोम से होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के शीर्ष नेता थौबल में मौजूद रहेंगे. पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, राहुल गांधी रविवार को 11 बजे इंफाल पहुंचेंगे. इसके बाद वह सबसे पहले खोंगजोम युद्ध स्मारक जाएंगे. जो मणिपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है.