मणिपुर में बदमाशों ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दें. यहां जातीय हिंसा के बीच पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं. बता दें कि बिष्णुपुर जिले के बिष्णुपुर पुलिस स्टेशन के निंगथौखोंग खा खुनौ में गुरुवार की शाम 4 बजे हथियारबंद बदमाशों ने पिता-पुत्र सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
सामाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह घटना निंगथौखोंग खा खुनौ में हुई. मरने वालों में एक व्यक्ति और उसके 60 वर्षीय पिता शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में जीवित बचे एक व्यक्ति के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मजदूर खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी पांच से छह हथियारबंद बदमाश आए और उन्हें नजदीक से गोली मार दी.
अधिकारी ने बताया कि गोली मारने के बाद बदमाश उन पहाड़ी इलाकों की ओर भाग गए, जहां से वे आए थे. इसी के साथ राज्य में बुधवार से अब तक करीब सात लोगों की हत्या की जा चुकी है, जिनमें पुलिस के दो कमांडो भी शामिल हैं.
ये पढ़ें
Ram Mandir: रामलला की पहली तस्वीर आई सामने, यहां देखें एक्सक्लूसिव फोटो
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के खिलाफ FIR
.
Tags: Manipur, Manipur News
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 04:47 IST