मटन की दुकान में पहुंचा सिपाही, कर डाली अजीब डिमांड, एसपी ने किया लाइन हाजिर

बस्ती. उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में शहर के रोडवेज रोडवेज बस अड्डे पर शराब के नशे में एक सिपाही ने जमकर हंगामा काटा जिससे आसपास अफरातफरी मच गई. सिपाही का हंगामा सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी. वर्दी का धौंस दिखाकर एक मटन की दुकान से फ्री में मटन मांगने लगा. दुकानदार ने मना कर दिया. झुंझलाए सिपाही ने दुकानदार से जमकर गाली गलौज की. सिपाही की करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला जैसे ही एसपी के पास आया तो उन्होंने सिपाही अमित सिंह को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया.

दरअसल, शहर कोतवाली में तैनात सिपाही अमित सिंह दोपहर दो बजे रोडवेज स्थित एक मटन की दुकान पर पहुंचा. दुकान के भीतर घुसते ही दुकानदार से फ्री में मटन मांगने लगा. आरोप है कि दुकानदार ने जब माना कर दिया तो वह दुकानदार से गाली गलौज करने लगा. दुकानदार थोड़ी देर तक बर्दाश्त करता रहा, इसके बाद सिपाही भड़क गया और तेज आवाज में अपशब्द कहने लगा. दुकानदार को जब उसकी बात नागवार लगी तो उसने पहले मना किया, फिर सिपाही से उलझ गया.

हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया मगर उसने दुकानदार को धकेल दिया और मटन देने का दबाव बनाया. इसी बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और थोड़ी ही देर में यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर चर्चा होने लगी. मामला एसपी गोपालकृष्ण चौधरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही अमित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *