मजहबी विरोध को दरकिनार कर प्रभु श्रीराम का गीत गाया, वायरल हुए बिहार के आलम

विशाल कुमार, छपरा : अयोध्या में रामलला को स्थपापित करने के लिए मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. 22 जनवरी को रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा होना है. इसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. हर कोई इस पुण्य अवसर का गवाह बनना चाहता है. इसके लिए लोग अलग-अलग माध्यम से अयोध्या पहुंचने भी लगे हैं. रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हर वर्ग में खुशी है. भगवान हनुमान का ननिहाल छपरा इससे कहां अछूता रहने वाला है. यहां भी लोगों में उत्साह चरम पर है.

भगवान हनुमान का ननिहाल छपरा के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत गोदना में है. यहां के एक अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले गीतकार आलम राज इन दिनों सुर्खियों में है. आलम हमेशा हिंदू देवी-देवताओं पर खुद गाना लिखकर गाते हैं. उनके कई गीत वायरल हो चुके हैं.

आलम का राम मंदिर पर गाया गीत हो रहा है वायरल
आलम राज ने इस बार प्रभु श्रीराम और राम मंदिर के निर्माण को लेकर गाना गया है. सावन में भी भोले बाबा पर गया हुआ उनका गीत सुर्खियों में रहा था. अब आलम राज का उससे कहीं ज्यादा अयोध्या पर गया हुआ गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आलम राज का ‘’है नमन तन-मन में अपने सनातन के आधार का, गूंज रहा है डंका जग में रामलला के दरबार का’’… तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.

आलम राज ने बताया कि देवी-देवताओं का भजन के साथ कव्वाली भी गाते हैं. जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. लोगों का स्नेह और प्यार ही गाना लिखने से लेकर गाने तक में मदद करता है. लोगों का प्यार इसी तरह मिलता रहा तो गाना गाते रहेंगे.

मजहबी लोगों के विरोध का नहीं है परवाह
आलम राज ने बताया कि मजहब कोई भी हो सभी आपसी भाईचारे का ही संदेश देता है. भारत इसका जीता-जागता उदाहरण है. यहां सभी मजहब के लोग अमन-चैन के साथ रहते हैं. सनातन धर्म भी यही संदेश देता है. इसलिए हिंदू देवी-देवताओं पर गीत गाना अच्छा लगता है. हालांकि कुछ मजहबी लोग हैं, जो विरोध भी करते हैं, लेकिन इसकी परवाह किए बगैर अपना काम करते रहते हैं.

Bihar vs Mambai: क्या मोइनुल हक स्टेडियम की जर्जर हालत देख पटना में नहीं खेले अजिंक्य रहाणे?

आलम राज ने कहा कि एक कलाकार का कोई जाति-धर्म नहीं होता है. इस तरह की छोटी मानसिकता वाले सोच से ऊपर उठकर समाज हित में कार्य करना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए गीत गा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मौका मिला तो अयोध्या भी जाएंगे और जय श्रीराम का नारा भी बुलंद करेंगे.

Tags: Ayodhya, Ayodhya ram mandir, Bihar News, Chhapra News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *