पटना. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. मांझी ने कहा कि आज नीतीश कुमार की मनोदशा और दिमाग को देखकर दुख हो रहा है. मांझी ने कहा कि मैं सदन में उनसे सीनियर हूं लेकिन नीतीश कुमार ने सदन में मुझे अनाप-शनाप कहा. नीतीश कुमार कहते हैं कि मैंने मांझी को सीएम बनाया लेकिन ये सब जानते हैं कि 2014 के चुनाव के बाद क्या हुआ. नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार पहले महिलाओं और अब दलितों का भी अपमान कर रहे हैं.
मांझी ने कहा कि जातीय गणना में हर समाज को कम दिखाया गया सदन में मैं यही बोल रहा था, इसी बीच में सीएम नीतीश ने अनाप शनाप बोला मुझ पर. वह बार-बार तुम-ताम बोलते हैं जबकि मैं उम्र में भी उनसे बड़ा हूं. नीतीश कुमार मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. मांझी ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि नीतीश कुमार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अपनी लाज बचाने के लिए मुझ जैसे सीधे-साधे आदमी को सीएम बनाया था. मुझे लोगों ने कहा कि जीतन मांझी रबर स्टांप हैं. मुझे सीएम से हटाने के लिए क्या क्या नहीं किया.
नीतीश कुमार ने हमें इसलिए सीएम नहीं बनाया कि हम योग्य हैं, बल्कि इसलिए सीएम बनाया कि हम सीधा साधा थे भुईयां थे इस लिए सीएम बनाया. मांझी ने कहा कि मेरी कोई मंशा नहीं है कि हम गवर्नर बनें. हम अपनी बात को देश के गृह मंत्री या राज्यपाल से मिलकर सीएम को बर्खास्त करने और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे. मांझी ने कहा कि मुझे राज्यपाल बनाने को पहले ऑफर आया था लेकिन मैं पब्लिक में रहना चाहता हूं राज्यपाल नही बनना चाहते हैं. मैंने सपने में भी नहीं सोचा है कि मुझे राज्यपाल बनना है.
.
Tags: Bihar politics, Former CM Jitan Ram Manjhi, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 16:16 IST