मजदूर का बेटा बना मैनेजर; एक साथ 4 बैंकों में मिली नौकरी, पड़ोसियों से नेट मांगकर पढ़ता था

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. कई बार परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के सपने टूट जाते हैं. लेकिन, कुछ बच्चे उस गरीबी में भी अपने सपनों को टूटने नहीं देते. ऐसा ही एक वाकया मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया है. जहां पर पावर लूम मजदूर के बेटे ने पड़ोसियों से नेट उधार लेकर यूट्यूब से बैंक परीक्षा की तैयारी की और सफलता भी हाथ लगी है. दो बार फेल होने के बाद तीसरी बार में युवक का एक साथ चार बैंकों में चयन हो गया. अब असिस्टेंट बैंक मैनेजर बन गया है.

पावर लूम मजदूर के बेटे मनीष चौहान ने बताया कि मेरी 23 साल की उम्र है. मैंने बीएससी कंप्यूटर साइंस और बीएड सेवा सदन कॉलेज से किया है. इसके बाद बैंक तैयारी में लग गया. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पिता सुरेश चौहान पावर लूम चलाते हैं. माता खेत में मजदूरी करती है. मैंने दूसरों से नेट उधार लेकर यूट्यूब के माध्यम से बैंक में नौकरी करने के लिए तैयारी की, जिसके बाद दो बार फेल भी हुआ, लेकिन सपनों को टूटने नहीं. दिया.

इस बैंक में करूंगा नौकरी
आगे बताया कि माता-पिता की कड़ी मेहनत को देखकर मैंने कई बार परेशान हो जाता और अपनी असफलता पर हताश भी होता. लेकिन, मेहनत करना नहीं छोड़ी. तीसरी बार परीक्षा दी और इस बार भगवान ने सुन ली. इस बार मुझे एक बड़ी सफलता हाथ लगी. मेरा 4 बैंकों में चयन हुआ है. मैंने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट बैंक मैनेजर के पद पर नौकरी करने का निर्णय लिया.

पिता चलाते हैं पावर लूम
पिता सुरेश चौहान पावरलूम चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं. मां क्षमा खेत में काम करती हैं. बड़ा भाई धनराज चौहान मजदूरी करता है. मनीष पढ़ने में पहले से ही रुचि रखता थ,. इसलिए पिता का भी सपना था कि बेटा सरकारी नौकरी करे. इसके लिए पिता ने रात-दिन मेहनत की और बेटे को पढ़ाया. बेटे के चयन पर पिता ने कहा कि आज पूरे समाज में मेरा नाम रोशन हुआ किया है.

इन चार बैंकों में चयन
आईबीपीएस एग्जाम देने के बाद जब रिजल्ट आया तो मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर, ग्रामीण बैंक में क्लर्क, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सोसाइटी मैनेजर, आईडीबीआई में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर चयन हुआ.

समाज के लोगों ने दी बधाई
समाज के ईश्वर चौहान ने बताया कि पावर लूम मजदूर का बेटा असिस्टेंट बैंक मैनेजर बना है. इस बात की सूचना लगते ही अब समाज जन भी उनके निवास पर पहुंचकर बेटे के साथ परिवार को बधाई देर रहे हैं.

Tags: Bank Job, Job and career, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *