रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिनों के जद्दोजहद के बाद सभी मजदूरों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से बाहर निकाल लिया गया है. इसके बाद न सिर्फ मजदूर के परिजन बल्कि पूरे देशवासी सेलिब्रेट कर रहे हैं और खुशियां मना रहे हैं. सभी लोग सोशल मीडिया पर भी तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एजेंसियों को धन्यवाद अर्पित कर रहे हैं और तारीफों के पुल बांध रहे हैं. मजदूरों के सफल रेस्क्यू के बाद परिजन एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.
सभी मजदूरों को चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऋषिकेश एम्स लाया गया है जहां पर मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और अब सरकार के द्वारा प्लानिंग बनाई जा रही है कि तमाम मजदूर को उनके घर वापस भेज दिया जाएगा. इन 41 मजदूर में गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के सिमराढाब के दो मजदूर शामिल हैं जिनका नाम विश्वजीत कुमार वर्मा है और सुबोध वर्मा है.
विश्वजीत की पत्नी चमेली देवी ने बताया कि दीपावली का समय था जब सुरंग में फंसे होने की सूचना मिली. उस वक्त वह घर में दिए जलाने की तैयारी कर रही थी. हालांकि जैसे ही यह अशुभ सूचना मिली तो दीपावली की सारी तैयारियां ज्यों का त्यों ठहर गई और पूरे घर परिवार समेत रिश्तेदारों में मातम पसर गया. हालांकि जब सुरंग से बाहर होने की सूचना मिली और अपना पति से बात किया तब से सभी लोग खुश हैं और तुरंत भगवान को पूजा पाठ करते हुए एक दूसरे को न सिर्फ मिठाइयां बांटकर बल्कि मिठाईयां खिलाकर खुशी जाहिर की.
इसी दौरान दूसरे मजदूर सुबोध वर्मा के पिता बुधन महतो ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की सूचना पाई और अपने बेटे सुबोध से बात किया. तब से वह अत्यंत खुश हैं. इस मारे पूरे गांव वाले पटाखे फोड़ कर सेलिब्रेट किया. अपने बेटे की खुशी में बुधन महतो ने तीन दिवसीय दुर्गा पाठ का हवन कार्यक्रम का आयोजन किया है और इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सभी एजेंसियों को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद अर्पित किया.
.
Tags: Giridih news, Jharkhand news, Uttarkashi News
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 10:48 IST