नई दिल्ली. उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूरों को फिलहाल ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में रखा गया है, जहां उनका प्रारंभिक इलाज जारी है. पीएम मोदी ने 17 दिन तक टनल के अंधेरे में गुजारने वाले मजदूरों से बातचीत की. साथ ही सभी मजदूरों को सहायता राशि के रूप में 50 हजार रुपये भी दिए गए हैं. यहां बड़ा सवाल यह है कि कब इन मजदूरों को छुट्टी मिलेगी? मजदूरों किस प्रकार की बीमारी से जूझ रहे हैं? किसी मजदूर को कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हुई? एम्स ऋषिकेश के असिस्टेंट प्रोफेसर नरेश कुमार इन सवालों के जवाब दिए.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान नरेश कुमार ने बताया, ‘सभी 41 कर्मचारियों को हमारे पास लाया गया है. उनमें से किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. मुख्य भूमिका मनोरोग और आंतरिक चिकित्सा और डॉक्टरों की है. यह कहना मुश्किल है कि सभी मजदूरों को अस्पताल से छुट्टी मिलने में अभी कितना वक्त लगेगा. डॉक्टरों की एक टीम द्वारा मजदूरों का प्रारंभिक मूल्यांकन किया जाएगा. केवल उसके बाद ही हम स्पष्ट रूप से कह पाएंगे. उन्हें शायद अगले 24 घंटे यहीं रहना होगा.’
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Doctor Narendra Kumar, Assistant Professor, Hospital Administration, AIIMS Rishikesh says, “It is difficult to say how long will it take (for the workers to stay in hospital). There will be an initial assessment by a team of… pic.twitter.com/sj3mFVmQ6k
— ANI (@ANI) November 29, 2023
.
Tags: AIIMS Rishikesh, Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 15:54 IST