सत्यम कुमार / भागलपुर.बिहार सरकार रोज नई-नई योजनाओं पर काम कर रही है. इसी कड़ी में मछुआरा समाज के लिए एक नई योजना लाई गई है. जिससे इन समाज को लाभ दिया जा रहा है. इसको लेकर जब मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी कृष्ण कन्हैया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वैसे मछुआरे समाज जो नदी के किनारे बसे हो उनके लिए सरकार नई योजना चला रही है. जिसमें उन्हें 1500 रुपया 3 माह तक के लिए दिया जा रहा है. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है.
दरअसल सरकार की ऐसी मान्यता है कि तीन माह तक मछली का प्रजनन का समय होता है. इस दौरान अगर मछुआरे उस मछली को मारते हैं तो प्रजनन नहीं होगी. नदी में मछली की संख्या में वृद्धि नहीं होगी. इस दौरान उन्हें एक भत्ता के लिए यह राशि मुहैय्या कराई जाती है. जो 3 महीने तक ₹1500 प्रति माह दिए जाएंगे.
यहां करें आवेदन
इसके लिए उन्हें मत्स्य पालन विभाग के वेबसाइट bihar fishory.gov.in पर आप जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार से लिंक करा कर आवेदन करने की आवश्यकता है. जिसके बाद आप उस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसमें आपको प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे.
.
FIRST PUBLISHED : September 30, 2023, 17:28 IST