गोपागलंज. गोपागलंज पुलिस ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ‘मिशन सुरक्षा’ अभियान के तहत अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. मकान के अंदर अंडरग्राउंड में गन फैक्ट्री चल रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला.
दरअसल, गोपालगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जादोपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में राजेंद्र शर्मा के मकान के अंदर अंडरग्राउंड में गन बनाने की फैक्ट्री चल रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक टीम गठित कर छापेमारी की तो नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई. मकान के अंदर शौचालय की टंकी में गन बनाने का अवैध धंधा चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चार देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक अर्धनिर्मिमित रिवॉल्वर और अर्धनिर्मित दो देसी कट्टा, देसी कट्टा की छह प्लेट समेत हथियारों के पार्ट्स और ड्रिल मशीन जब्त किया. एसपी ने कहा कि कुख्यात राजेंद्र शर्मा एकडेरवा पर जादोपुर और सीवान जिला के नौतन थाने में हथियार तस्करी का मामला दर्ज है. अन्य अपराधिक मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने रुकवाया ट्रक, ड्राइवर बोला- ‘कॉपियां लेकर जा रहे हैं…’, फिर जो मिला, फटी रह गईं आंखें
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया, ‘गुप्त सूचना के आधार पर गोपालगंज पुलिस द्वारा एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की निशानदेही पर भारी मात्रा में असलहा, निर्मित और अर्ध-निर्मित हथियार, फैक्ट्री मशीनरी को बरामद किया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी बहुत ही गोपनीय तरीके से काम करता था. पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है.’
एसपी प्रभात ने कहा कि ‘अवैध गन फैक्ट्री से किन-किन लोगों तक हथियार पहुंचा और कौन-कौन लोगों ने ऑर्डर दिया था, इसकी जांच चल रही है. पुलिस को आशंका है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों को सप्लाई करने केलिए मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.’
.
Tags: Bihar News, Bizarre news, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 19:56 IST