भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. ज्यादातर इलाकों में कोहरे के आलावा भीषण ठंड देखने को मिल रही है. झारखंड का मौसम हर दिन के साथ बदलता जा रहा है. कई इलाकों में तापमान में लगातार गिरवाट दर्ज की गई है. इसकी वजह से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. पिछले कई दिनों से झारखंड के कई इलाकों में धूप नहीं निकली है, इसकी वजह से तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की गई है.
ठंडी हवाओं की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सुबह कोहरा छाया रहता है. लोग गर्म कपड़ों की लेयर में ही बाहर जाना प्रेफर कर रहे हैं. इस नीच मौसम केंद्र ने मकर संक्रांति को लेकर झारखंड के हाल का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि आखिर मकर संक्राति के दिन राजधानी रांची सहित झारखंड के ज्यादातर इलाकों का मौसम कैसा रहेगा?
साफ़ रहेगा मौसम
मौसम प्रभारी के मुताबिक़, अभी शहरों में मिनिमम टेम्प्रेचर आठ से तरह डिग्री के बीच चल रहा है. पश्चिम से आते बादलों की वजह से सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाए रहते हैं. बादलों के कारण मौसम में थोड़ी गर्मी देखने को मिलेगी. जहां तक बात करें 15 जनवरी की तो इस दिन मौसम साफ़ रहेगा. लेकिन सुबह से ही लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ेगा.
कुछ जिलों में यलो अलर्ट
आसमान में छाए बादलों को देखकर बारिश की कोई उम्मीद ना रखें. अभिषेक आनंद ने बताया कि हिमालय में हो रही बर्फ़बारी की वजह से राज्य में कनकनी बढ़ेगी और कोहरा दिखाई देगा. इसे लेकर कई जिलों में यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि फ़िलहाल वक्त राज्य का सबसे ठंडा जिला धनबाद है जहां का न्यूनतम तापमान 9.9 रिकॉर्ड किया गया है.
.
Tags: Makar Sankranti, Mausam News, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 19:19 IST