अनूप पासवान /कोरबाः- मकर संक्रांति का त्योहार इस बार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. जिस दिन सूर्य देव जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं, उस दिन ही मकर की संक्रांति मनाई जाती है. इसलिए लिहाज से इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी सोमवार को मनाना उत्तम फलदायी होगा. इसको लेकर कोरबा के ज्योतिषी पंडित दशरथ नंदन द्विवेदी ने क्या कुछ बताया है, आइए जानते हैं.
ज्योतिषाचार्य पंडित दशरथ नंदन द्विवेदी जी ने बताया कि सूर्य और शनि परस्पर पिता और पुत्र है, लेकिन दुश्मनी है. इसलिए जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब दोनों ग्रहों का आपस में परस्पर सामंजस्य बना रहे, कहीं तनाव न रहे इसके लिए मकर संक्रांति के दिन विधि विधान से सूर्य और शनि की पूजा की जाती है. व्यक्ति को इस दिन सुबह उठकर स्नान करना चाहिए, स्नान के लिए पानी में थोड़ा गंगाजल और काला तिल जरूर डालें. स्नान करने के बाद भगवान सूर्य देव को अर्घ देना चाहिए.
मकर संक्राति पर क्या करें दान
उन्होंने बताया कि नियमित पूजा पाठ के बाद इस दिन शनि देव को प्रिय काली वस्तुओं का दान करें और सूर्य देव से सम्बंधित लाल चीजों का दान करना चाहिए. इससे सभी राशियों को संपूर्ण फल की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2024: 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सबसे पहले बड़ों लें आशीर्वाद, न करें ये काम
मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त
- मकर संक्रान्ति पुण्य कालः 07:15AM से 05:46 PM
- अवधिः 10 घण्टे 31 मिनट्स
- मकर संक्रान्ति महा पुण्य कालः 07:15AM से 09:00 AM
- अवधिः 01 घण्टा 45 मिनट्स
- मकर संक्रान्ति का क्षणः 02:54 AM
.
Tags: Chhattisagrh news, Korba news, Local18, Makar Sankranti, Religion
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 13:01 IST