मकर संक्रांति के दिन यहां माथा टेकने से हर मुराद होती है पूरी, जानिए महिमा

कैलाश कुमार/बोकारो.बोकारो के दामोदर नदी तेलमोचो ब्रिज के सामने स्थित नागेश्वर धाम बोकारो के प्रसिद्ध मंदिरों में एक है. यहां श्रद्धालु दूर-दूर से पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं .यहां मकर संक्रांति के अवसर पर दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन होता है. यहां भक्तों की खूब भीड़ उमड़ती है.

मंदिर के व्यवस्थापक सुरेंद्र ने लोकल 18 से कहा कि नागेश्वर धाम शिव शक्ति मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है, यहां प्राचीन कल से पूजा अर्चना हो रही हैं. यहां महादेव की आपरूपी शिवलिंग स्थापित है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, इसके अलावा यहां मां पार्वती,वैष्णो देवी और माता काली की प्रतिमा भी स्थापित है. यहां श्रद्धालु द्वारा मांगी गई हर एक मुराद पूरी होती है. यहां भक्तों की संतान सुख से लेकर शादी विवाह में अगर रुकावट जैसी मनोकामना भी झट से पूरी होती है.

मकर संक्रांति पर लगता है दो दिवसीय मेला
प्रत्येक वर्ष यहां मकर संक्रांति के दिन परंपरा अनुसार श्रद्धालु दामोदर में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं और फल फूल प्रसाद का चढ़ाते हैं. महादेव से कृपा प्राप्त करते हैं. इसके अलावा नागेश्वर धाम के वनकाली मंदिर में प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के दिन विधिपूर्वक बकरा की बलि दी जाती और महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया जाता है. वहीं, मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालु फाटिक ने  कहा कि वह सेक्टर 9 के रहने वाले हैं और हमेशा पूजा अर्चना करने के लिए नागेश्वर धाम आते हैं. जो भी श्रद्धालु सच्चे दिल से मनोकामना मांगते है.उनकी इच्छा जरुर पूरी होती है और पौराणिक मान्यता अनुसार मकर संक्रांति के दिन दामोदर में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *