रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे ही इन दिनों हजारीबाग के एक गायक का भजन खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. इस भजन के गायक मंडई कला निवासी मंसूर भारती हैं. वहीं इस भजन के बोल “फाड़ के सीना बोले अपना हनुमान…” है. मंसूर भारती मुस्लिम धर्म से आते हैं.
गायक मंसूर भारती बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक है, जिस कारण वह खुद से गाना बना कर गाने लगे. साथ ही बचपन के समय से ही कव्वाली और भजन मंडली के साथ जाकर गाते रहे हैं. कव्वाली और भजन के कार्यक्रम करने के लिए वह झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में जाकर प्रस्तुति दे चुके हैं. वह खुद ही भजन लिखते भी हैं.
राम-कृष्ण, देवी-देवताओं पर गाए भजन
उन्होंने आगे बताया कि हजारीबाग में हिंदू-मुस्लिम मिलकर रहते हैं. हजारीबाग गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता है. साथ में कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता, जिस कारण से वह बचपन से ही राम-कृष्ण और कई देवी-देवताओं के भजन गाते आ रहे हैं. यहां के लोग भी इन भजनों को खूब पसंद करते हैं. मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग भी इन भजन को पसंद करते हैं. जिस कारण प्रभु राम पर गया हुआ उनका यह भजन सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया.
ढोलक बजाने में माहिर
मंसूर भारती के साथ 6 लोग काम करते हैं, जो उनके गाने के समय उनके गीतों को पीछे से संगीत देते हैं. लेकिन, मंसूर भारती सभी तरह के पारंपरिक वाद्य यंत्रों से परंपरागत हैं. वह अपने हाथों में घुंघरू बांध ढोलक बजाते हैं, जिससे उनके कव्वाली, भजन, गजल सुनने में और भी मधुर लगते हैं.
.
Tags: Bhajan, Hazaribagh news, Local18, Viral news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 18:28 IST