मंदिर में हो रही थी पूजा, अचानक आने लगी भिनभिनाने की आवाज, फिर…

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शिवरात्रि पर भक्तों का मंदिरों में तांता लगा रहा. सभी भगवान शिव की पूजा करने पहुंचे. जिले के एक थाना परिसर में स्थित शिवलिंग पर शुक्रवार सुबह पूजा अर्चना चल रही थी. अचानक लोगों को भिनभिनाने की आवाज आने लगी. किसी को कुछ समझ आता उससे पहले ही आसमानी आफत ने लोगों पर हमला कर दिया. इस बाद मौके पर हड़कंप मच गया. लोग जान बचाकर भागने लगे.

दरअसल, शिवलिंग में पूजा करवाने के दौरान महाराज और श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने जबरदस्त हमला कर दिया. दो महाराज, एक आरक्षक, एक महिला और दो मासूम बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया. हालत ऐसी हुई कि पूजा छोड़ जान बचाकर सभी श्रद्धालु और महाराज भाग गए.

ये भी पढ़ें: अस्पताल की ICU से अचानक गायब हुआ मरीज, फिर परिवार को मिली ऐसी खबर, खिसक गई पैरों तले जमीन

धुंआ से बिगड़े हालात

बताया जा रहा है कि पूजा के दौरान धुंआ उड़ा. मंदिर के ऊपर एक पीपल का पेड़ था. इसी पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों का छाता था. धुंआ उड़ा तो मधुमक्खि भी उड़ने लगे. फिर मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. ये हैरान करने वाली घटना डौंडी थाना परिसर में स्थित मंदिर की है.

Tags: Balod news, Chhattisgarh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *