हाइलाइट्स
2 लाख लेकर युवती ने की शादी, 8 दिन बाद हुई फरार
दुल्हन समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
देवास. दुल्हन बनकर आई युवती दो लाख रुपये लेकर अपने साथियों संग आठ दिन में ही ससुराल से फुर्र हो गई. मामला सोनकच्छ के खोनपीर पिपलिया का है. पुलिस ने 6 आरोपी में से अधिकांश को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि दुल्हन बनकर आई युवती राधिका अब भी फरार है.
दरअसल, देवास जिले के सोनकच्छ के गांव खोनपीर पिपलिया में रहने वाले एक युवक रवि की शादी राधिका नाम की युवती से कराई गई थी. शादी के बाद दुल्हन 8 दिन बाद ही मौका पाकर ससुराल से फरार हो गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत की पर दुल्हन समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसमें कुछ गिरफ्तार कर लिए गए हैं. हालांकि दुल्हन राधिका अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का कहना है कि राधिका इसी तर्ज पर कई लोगों को ठगी का शिकार बन चुकी है. ये केवल एक मामला नहीं है. मालवा निमाड़ में ऐसे दर्जनों गैंग सक्रिय है. यह ऐसे परिवार को निशाना बनाते हैं, जहां बेटों की शादी उनके समाज में नहीं हो पाती. पुलिस के मुताबिक कई लोग शर्म की वजह से शिकायत नहीं करते.
कुछ समय पहले रवि के पिता का निधन हो गया था. उसकी 2 बड़ी बहनों की शादी हो चुकी थी. रवि के लिए परिवारवाले रिश्ते खोज रहे थे. हर जगह बात चली लेकिन रवि की शादी नहीं हो रही थी. उसके बाद फिर युवती को अन्य समाज में ढूंढना शुरू किया. वे किसी तरह एक दलाल के संपर्क में आ गए और यहां से राधिका के बारे में पता चला. गैंग ने राधिका से रवि और उसके परिजनों की मुलाकात करवाई और 2 लाख रुपये की डिमांड भी उनके सामने रखी. रवि व उसके परिवार वाले पैसे देने के लिए तैयार हो गए.
दलाल राजेश सुनहरे नाम के व्यक्ति ने 12 जनवरी को नोटरी का फर्जी दस्तावेज बनाकर बिलावली मंदिर में दोनों की शादी करवाई. रवि पहले डेढ़ लाख रुपए दे चुका था. शादी के बाद रवि ने 50 हजार भी ट्रांसफर कर दिए. फिर रवि अपनी पत्नी राधिका के साथ अपने गांव खोनपीर पिपलिया पहुंचा, जहां पर आठ दिन तक राधिका उसके घर पर मिलजुल कर रही. फिर मौका मिलते ही देर रात को अपने साथी के साथ फरार हो गई. कई दिनों तक रवि उसके परिजनों ने मामला दर्ज नहीं कराया.
ये भी पढ़ें: युवक ने खरीदा फ्लाइट का टिकट, वीजा लेकर पहुंचा दिल्ली एयरपोर्ट, फिर जो हुआ, खिसक गई पैरों तले जमीन
ठगी का शिकार होने पर युवक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
बाद में ठगी का शिकार होने पर मामला लेकर भौरासा थाने में पहुंचे. शिकायत दर्ज होने पर पुलिस उज्जैन पहुंची. रवि को बताया गया यह पता फर्जी है. पुलिस ने इसके बाद इंदौर के दलाल राजेश सुनहरे, खरगोन के अखिलेश और महेश, खलघाट की हिना और शाजापुर के धर्म सिंह को पकड़ा. पुलिस में जब उनसे पूछताछ की तो यह पता चला कि राधिका बनी दुल्हन ने दो लाख में से 50 हजार अपने पास रखे और बाकी रकम बाकी सदस्यों ने आपस में बांट ली.
थाना भोरासा जांच अधिकारी एएम पठान ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रकम उन्होंने खर्च कर दी है. 6 आरोपी में से राधिका को ढूंढा जा रहा है.
.
Tags: Bizarre news, Dewas News, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 22:17 IST