मंदिर पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने की पूजा फिर नंदी के कान में बोलकर मांगी मन्नतें, तेजप्रताप बोले..

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों मंदिरों में घूमते देखे जा रहे हैं. लगातार कई मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं तो मन्नते भी मांग रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पहले अपने गांव गोपालगंज जाकर थावे मंदिर में पूजा अर्चना की, बाद में सोनपुर हरिहर नाथ मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया. वहीं मुंबई की बैठक में शामिल होने पहुंचे लालू ने बेटे तेजस्वी यादव के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाकर माथा टेका तो पिछले दिनों जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर जाकर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की.

इस मौके पर नंदी के कान में अपनी बात रखकर मन्नत मांगते भी लालू प्रसाद यादव नजर आए जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग जानना चाह रहे हैं कि लालू ने आखिर नंदी से क्या मन्नत मांगी. लालू के लगातार मंदिर जाने और सनातन धर्म पर छिड़ी सियासत के बीच बीजेपी ने लालू पर सवाल खड़े करते हुए कई तंज कसे हैं, तो तेजप्रताप यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया.

बीजेपी ने लालू पर सवाल खड़े किए

लालू के मंदिर-मंदिर घूमने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि एक तरफ राजद सनातन पर सवाल खड़े कर रही है तो वहीं लालू माथे पर टीका लगाकर बाद सनातनी बने हुए हैं, ये कैसा विरोधाभास है. राम सागर सिंह ने कहा कि सनातन पर सवाल इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद शुरू हुआ है. कहीं मुंबई बैठक में ही सनातन पर सवाल खड़ा करने का एक्शन प्लान तो नहीं बना.

तेजप्रताप यादव का जवाब

सनातन धर्म पर छिड़ी सियासत के बीच राजद नेताओं के लगातार बयान और लालू के मंदिर जाने को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. इस पर लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, उनके दिमाग में रावण और असुर बसे हुए हैं. तेजप्रताप न कहा कि धरती पर पाप बढ़ता है तो कृष्ण का अवतार होता है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *