मंदिर गई और वापस नहीं लौटी लड़की, मां-बाप ने कर दिया अंतिम संस्कार, अब अचानक 3 साल बाद…

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में हुए एक अजीब और गरीब मामले के बारे में लोग हैरान हैं. इस मामले का अद्भुत पहलू यह है कि कुछ साल पहले एक युवती आंचल भोई लापता हो गई थी, और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था, लेकिन अब वह फिर से सामने आई है. इस मामले की चर्चा तखतपुर क्षेत्र के एक परिवार के सदस्यों द्वारा की जा रही है. 

तीन साल पहले का मामला
यह मामला तीन साल पहले का है, जब आंचल मंदिर जाने की बात बोलकर अपने घर से निकली थी और फिर लापता हो गई थी. उसके परिवार ने उसकी तलाश में पुलिस को जाने के बाद भी कुछ नहीं जान पाया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.  पुलिस तक पहुंचने के बाद आंचल की तलाश में लगी थी, जबकि उसके परिवार के लोग भी उसकी खोज के लिए अपनी तरफ से कोशिश कर रहे थे.

आंचल समझकर किया अंतिम संस्कार
इस समय, जब परिवार अपनी खोज करते हुए बेमेतरा पहुंचे, वहां पुलिस ने एक अधजली लाश मिली, जिसका चेहरा जलकर खाक हो गया था. यह लाश उसी लड़की की थी, जिसकी तलाश के लिए परिवार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. लाश की कद और उम्र आंचल से मिल रही थी, इसलिए परिवार वालों ने इसे आंचल की मान लिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

वापस आने पर परिवार में खुशी
जब तखतपुर पुलिस आंचल की खोज करते हुए वहीं पहुंची और उसे लेकर आई, तब सबके होश उड़ गए, क्योंकि जो लाश परिवार वालों को मिली थी, वह वास्तविक आंचल की नहीं थी. आंचल इस दौरान 3 साल तक भिलाई में रही थी और एक बुजुर्ग दंपति के साथ रहकर उनकी सेवा कर रही थी. वहीं अब आंचल को वापस पाकर परिवार में खुशी का माहौल है, और परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *