मुंगेर. बिहार के मुंगेर से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी-प्रेमिका मंदिर में मिलने के लिए पहुंचे. पहाड़ी वाले शिव मंदिर पर दोनों को कुछ ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें डांट डपट लगाकर नाम पता पूछा और मौके पर ही दोनों की शादी करा दी. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवती अब अपने सुसराल में रह रही है.
मुंगेर में एक प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने शादी करा दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि प्रेमी जोड़ा किसी मंदिर में है और वहां पर कुछ मौजूद लोग उनकी शादी करा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों के दबाव में प्रेमी अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर लगा रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो असरगंज थाना इलाके के ढोल पहाड़ी शिव मंदिर का है.
किराए के मकान में रहते थे 3 नेपाली, पुलिस ने की छापेमारी, घर के अंदर का नजारा देख फटी रह गईं आंखें
कपल को मंदिर में पकड़ा
सुनसान इलाके वाले शिव मंदिर में कुछ दिन पूर्व एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया हुआ था. दोनों की मुलाकात हो रही थी. इसी बीच गांव वाले आ धमके उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और जमकर फटकार लगाई. इसके बाद उन दोनों की शादी करा दी. जानकारी के अनुसार लड़का हवेली खड़कपुर थाना इलाके के चाखंड गांव का रहने वाला है. अब शादी के बाद लड़की अपने ससुराल में ही रह रही हैं.

वीडियो वायरल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर दोनों तरफ से कोई आवेदन स्थानीय थानों में नहीं दिया गया है. हालांकि उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग गांव वालों के इस काम की तारीफ कर रहे हैं. (न्यूज़ 18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Bihar News, Munger news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 08:24 IST