सोनिया मिश्रा/ चमोली. ‘मैं सुकून लिखूं तुम केदारनाथ समझना’, ‘वसुधैव कुटुंबकम्’, ‘सीता राम’, ‘राधे श्याम’, ‘Be Smile’ जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर, वॉल हैंगिंग, की-चेन, पेंटिंग आदि आपको उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर अक्सर देखने को मिलते होंगे. पहाड़ की कुछ लड़कियों ने अब इन्हें पत्थरों ओर लिखना शुरू किया है और उनकी इस कलाकारी को काफी पसंद भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी इनकी सराहना कर चुके हैं. वे इन्हें प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के सामने रख रही हैं और लोग घरों-ऑफ़स में शोपीस के लिए इन्हें खरीद भी रहे हैं.
पहाड़ के ग्रामीण इलाकों में समय- समय पर रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर्स (RBI) के तहत ग्रामीण उद्यमियों, नए उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों एवं अन्य छोटे एवं मध्यम स्तर के उद्यमियों के व्यवसायों को सशक्त करने के लिए उत्तराखंड सरकार बढ़ावा देती रही है. इसी के तहत रुद्रप्रयाग जिले की कुछ लड़कियां आरबीआई से जुड़कर अपने नए-नए आइडिया से स्टार्टअप कर रही हैं. इसके लिए वे सभी मंदाकिनी नदी के गोल और चिकने पत्थरों को घर पर लाती हैं और उन पर अपने पेंटिंग के शौक को पूरा करती हैं. जिसके बाद उन्हें बेचती हैं. रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि कार्यक्रम में भी स्टॉल में जब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्थरों पर की गई पेंटिंग को देखा, तो उन्होंने इसकी खूब सराहना की.
पढ़ाई के साथ पूरा कर रहीं शौक
ग्रुप मेंबर ऋतु भट्ट बताती हैं कि उनका पेंटिंग करना हमेशा से शौक रहा है और आरबीआई के माध्यम से वह अपना शौक पूरा कर रही हैं. उन्होंने करीब 4 महीने पहले आरबीआई के माध्यम से लड़कियों के ग्रुप में पत्थरों पर ड्रॉइंग करना शुरू किया था. इसके लिए आरबीआई के ट्रेनर्स द्वारा उन्हें ऑनलाइन मीटिंग में जुड़कर दिशा निर्देश दिए जाते हैं. वह कहती हैं कि उनके इस ग्रुप में रुद्रप्रयाग जिले के सुमाड़ी, तिलवाड़ा के साथ आसपास की लड़कियां जुड़ी हुई हैं, जो सभी स्टूडेंट हैं और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने घरों में रहकर अपने पेंटिंग के शौक को पूरा कर स्वरोजगार कर रही हैं.
70 रुपये से लेकर 500 रुपये तक
रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर्सकेमास्टर ट्रेनर योगेश गौड़ बताते हैं कि आरबीआई के तहत कई ग्रुप अभी जिले में काम कर रहे हैं, जिनमें से करीब 4 महीने से 6 लड़कियां स्टोन पर पेंटिंग का काम कर रही हैं. वह बताते हैं कि अभी इस काम की शुरुआत हुई है. उनके पेंट किए हुए खूबसूरत पत्थर 70 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक हैं. आने वाले समय में इन्हें केदारनाथ रूट पर भी बेचने के लिए लगाया जाएगा.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 16:20 IST