मंदबुद्धि किशोरी से हैवानियत: दुष्कर्म से गर्भवती हुई पीड़िता, निजी अस्पताल में जबरन करा दिया गर्भपात

young man misdeeds mentally ill girl and got her aborted when she became pregnant

सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार


बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अनुसूचित जाति की किशोरी से युवक ने दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हो गई। 20 अगस्त को किशोरी के पेट में दर्द हुआ, तब उसकी मां को पता चला। आरोप है कि आरोपी युवक ने आशा कार्यकर्ता से सांठगांठ कर निजी अस्पताल में पीड़िता का गर्भपात करा दिया। पीड़िता की मां ने भोजीपुरा थाने में आरोपी युवक, आशा और दो डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

देवरनियां इलाके के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति का परिवार भोजीपुरा थाना क्षेत्र में किराये पर रहकर फैक्टरी में नौकरी करता था। इसी गांव में पीलीभीत के पूरनपुर के गांव का युवक सूरज रहता था। सूरज इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। किशोरी के पिता ने उसे पंखा ठीक कराने को दिया था। युवक जब पंखा लगाने आया तो घर पर मंदबुद्धि किशोरी अकेली थी। सूरज ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़ें- सौहार्द रखा कायम:  बरेली में उर्स के पहले दिन बनी ऐसी स्थिति, बारिश में भीगते जवान बन गए दीवार, देखें वीडियो

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *