सीधी. मध्य प्रदेश में BJP की 163 सीटों में हुई जीत में सीधी जिले की भी तीन विधानसभा सीट शामिल है, जहां से जीते हुए प्रत्याशियों ने मंत्री पद की दावेदारी की इच्छा भी जाहिर कर दी है. इसमें से सीधी सांसद रीति पाठक और सिहाबल विधानसभा सहित धौहनी विधानसभा सीट शामिल है. यही तीन विधानसभा सीट है जहां से बीजेपी का कमल खिला है, वहीं चुरहट सीट से अजय सिंह राहुल ने BJP प्रत्याशी को पराजित किया है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता CWC के सदस्य पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को परजाय का सामना करना पड़ा है.
मालूम हो कि 2018 के विधानासभा चुनाव में भी BJP को 3 सीटें मिली. वहीं 1 सीट में कांग्रेस के झोली में गाई थी, लेकिन इस दफा भी परिणाम वैसा ही है. लेकिन पिछले दफा चुरहट विधानसभा सीट BJP के खाते मे गाई थी. इस बार चुरहट कांग्रेस के खाते में गाई है, लेकिन सिहाबल विधानसभा सीट BJP के खाते में चली गाई है. सांसद रीति पाठक सीधी विधनासभा सीट से 35418 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित कर जीत का श्रेय PM और पार्टी कार्यकर्ताओं के देते हुए मंत्री पद की दावेदारी की इच्छा जाहिर की है. हालांकि आगे का निर्णय पार्टी हाई कमान पर छोड़ दिया है.
विश्वामित्र पाठक ने भी मंत्री पद की इच्छा जाहिर की
वहीं सिहावल से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को पराजित कर BJP से विजय हासिल करने वाले विश्वामित्र पाठक ने भी जीत का श्रेय मतदाताओं को देते हुए मंत्री पद की लालसा जाहिर कर दी है. उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व मंत्री को पराजित किया है, मंत्री पद तो बनता है. वही चुरहट विधानसभा सीट से अजय सिंह भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर कहा कि 17 सालों में बीजेपी के विकास कार्यों सब बाकी हैं.
अजय सिंह ने कहा कि बावजूद इसके मतदाताओं ने बीजेपी को इतना बड़ा जन आधार कैसे दिया है. यह समस्या पड़े हैं, इसके लिए कांग्रेस चिंतन करेगी. हालांकि कांग्रेस की कई बड़े दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा है. इन सवालों पर अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब चिंतन और मंथन करेगी कि आखिरकार कहां चूक हो गाई है.
.
Tags: MP Assembly Elections, Mp news, Sidhi News
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 10:33 IST