Hiralal nagar fell from stage, kota News : राज्यमंत्री हीरालाल नागर ( Hira lal Nagar) गुरुवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सांगोद पहुंचे. सांगोद में स्वागत के लिए मंच बनाया गया था, मंच पर मंत्री नागर के स्वागत का दौर चल रहा था.
कोटा प्रवास के दौरान कोटा में देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुजन व आमजन द्वारा दिए गए स्नेह, प्रेम एवं समर्पण से अभिभूत हूं।।
इसके लिए मैं आपका शुद्ध अन्तर्मन से आभार प्रकट करता हूं #कोटा pic.twitter.com/3Rj6R6XNxp— Heeralal Nagar (@hlnagar) January 4, 2024
अचानक मंच टूटकर गिर गया, जिससे मंत्री नागर भी नीचे गिर गए, उनके हल्की चोंटे आई है, जबकि साथ खड़े सांगोद प्रधान जयवीरसिंह व अन्य दो-तीन कार्यकर्ताओं के गंभीर चोटें आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Organ Donation : धौलपुर का अजीत पाल 2 लोगों को दे गया नई जिंदगी, ब्रेन डेड होने पर परिवार ने डोनेट किए ऑर्गन
गौरतलब है कि सांगोद विधायक हीरालाल नागर को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है, जो मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सांगोद में पहुंचे थे, उनके स्वागत में कार्यकत्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और मंच पर अधिक भीड़ होने से मंच अचानक टूट गया. जिसमे मंत्री हीरालाल और कार्यकर्त्ता नीचे आ गिरे. घटना में मंत्री हीरालाल नागर पूरी तरह सुरक्षित है.