भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इससे एक दिन पहले शीर्ष अदालत की अनुशासन समिति ने उनके खिलाफ जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी को लिखे पत्र में न्यायाधीश सैय्यद मजहर अली अकबर ने अपना इस्तीफा दिया और कहा कि आरोपों तथा उनसे किए गए व्यवहार के बीच वह अपने पद पर नहीं रह सकते।
उन्होंने कहा, पहले लाहौर उच्च न्यायालय और फिर पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होना व सेवा करना एक सम्मान की बात है। मेरे लिए पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में काम करना जारी रखना संभव नहीं है। मैं आज पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने कथित कदाचार को लेकर सर्वोच्च न्यायिक परिषद (एसजेसी) में उनके खिलाफ जारी कार्यवाही पर रोक लगाने के न्यायमूर्ति नकवी के अनुरोध को खारिज कर दिया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।