03

महेश्वर में पिछले 19 वर्षों से ऐतिहासिक महामृत्युंजय रथयात्रा निकाली जा रही है. परम्परा अनुसार रथयात्रा महालक्ष्मी नगर स्थित स्वाध्याय भवन से निकाली गई. इसके बाद यह यात्रा मुख्य मार्ग बड़वाह रोड, विजय स्तंभ चौराहा,एमजी रोड ,बाजार चौक से होते हुए नर्मदा तट पहुंची. इस दौरान पूरे शहर को फूलों, रंगोली और धर्म ध्वजाओं से सजाया गया.