भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर का कटा टिकट, इस चेहरे पर पार्टी ने लगाया दांव

भोपाल. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 24 नामों को शामिल किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकिट मिली है. तो वहीं भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को फिर से खजुराहो से टिकट दिया गया है.

पार्टी ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र से आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काट दिया है. सूत्रों की मानें तो प्रज्ञा सिंह की नई भूमिका क्या होगी, यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. खास बात यह है कि पार्टी ने लगातार तीसरी बार भोपाल संसदीय सीट से मौजूदा सांसद की जगह नए चेहरो को मौका दिया है.

जानें कौन हैं आलोक शर्मा

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मेयर आलोक शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी भोपाल से लोकसभा सीट पर पिछले 35 सालों से लगातार चुनाव जीतती आ रही है. बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से 5 साल बाद दोबारा स्थानीय नेता को मौका दिया है. इससे पहले 2014 में आलोक संजर को टिकट दिया गया था.

lok sabha election, BJP Candidates List, mp bjp BJP Candidates List, mp bjp BJP Candidates List 2024, lok sabha election 2024, mp bjp lok sabha election candidate list, MP BJP lok sabha list 2024, Pragya Thakur, Pragya Thakur ticket cut, Pragya Thakur vs alok sharma, who is alok sharma, alok sharma bhopla candidate, alok sharma bjp candidate bhopal lok sabha seat, Shivraj Singh Chouhan, jyotiraditya scindia, jyotiraditya scindia lok sabha election, Shivraj Singh Chouhan vidisha, mp news, bhopal news

आलोक शर्मा पूर्व महापौर भी हैं. (Courtesy/X/aloksharma)

आलोक शर्मा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व महापौर हैं. वे शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी माने जाते हैं. इससे पहले भाजपा के टिकट पर उन्होंने चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अपने एक विवादित बयान को लेकर वे काफी सुर्खियों में रहे थे.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट में 24 नाम, विदिशा से शिवराज, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट 

भोपाल सीट पर 1989 से है BJP का कब्जा
1989- सुशील चंद्र वर्मा
1991- सुशील चंद्र वर्मा
1996- सुशील चंद्र वर्मा
1998- सुशील चंद्र शर्मा
1999- उमा भारती
2004- कैलाश जोशी
2009- कैलाश जोशी
2014- आलोक संजर
2019- प्रज्ञा सिंह ठाकुर

Tags: Bhopal news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *