भोपाल से उज्जैन के लिए फ्री बस सेवा, देर ना करें…महाकाल खुद बुला रहे

रितिका तिवारी/ भोपाल. महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान महाकाल के दर्शन करने करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं. श्रद्धालुओं को कर्कराज मंदिर तक लाने और ले जाने के लिए निशुल्क बस चलाई जाएगी. विभिन्न पार्किंग स्थलों से भी बस सेवा संचालित की जाएगी. श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था के लिए मंदिर समिति और जिला प्रशासन लगा हुआ है.

भोपाल से महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा बस की सुविधा प्रदान की जाएगी. ये बस सुविधा निशुल्क होगी. भोपाल के अलग अलग बस स्टॉप से इन बसों को महाकाल के कर्कराज मंदिर तक ले जाया जाएगा.

15 लाख श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था
महाशिवरात्रि के मौके पर अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 लाख के करीब श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. उनकी सुविधाओं के लिए आईजी संतोष कुमार सिंह और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने खुद मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुविधाओं को सुनिश्चित किया है. महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों को चारधाम मंदिर, शक्तिपथ, महाकाल महालोक होते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश करवाया जाएगा. श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कर्क राज मंदिर, मन्नत गार्डन और इंजीनियरिंग कालेज परिसर में की गई है.

कम से कम समय में महाकाल के दर्शन करवाने के लिए हो रही तैयारी
कलेक्टर ने श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द दर्शन करवाने के लिए कई सारी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं. श्रद्धालुओं के कर्क राज मंदिर तक आगमन के लिए नगर पालिका निगम द्वारा निःशुल्क बसें भी चलाई जाएंगी. वरिष्ठ नागरिक, महिला और बच्चों के लिए बैरिकेड की सुविधाओं के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए जूता स्टैंड भी सुनिश्चित करवाए जाएंगे. पैदल मार्ग पर आगामी 6 मार्च की रात्रि तक बैरिकेडिंग पूर्ण करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर अस्थाई शौचालय, पेयजल और शेड बनाए जा रहे हैं.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Lord Shiva, Mahashivratri, Mp news, Ujjain Mahakal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *