भोपाल से अयोध्या पहुंचना आसान… यहां से मिलेगी बस, ट्रेन और फ्लाइट तीनों सुविधा, जानें सबकुछ  

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियां तेज हो गई हैं. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचना चाहेंगे. अगर आप भोपाल, उज्जैन या इंदौर से अयोध्या जाना चाहते हैं तो आप आसानी से ट्रेन पकड़ सकते हैं, फ्लाइट से भी आप भोपाल से अयोध्या पहुंच सकते हैं.

इन ट्रेनों से पहुंचे जाएंगे अयोध्या
– 15102 मुंबई एलटीटी-छपरा अयोध्या एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह 6.45 भोपाल से चलकर शुक्रवार रात 22.08 बजे अयोध्या जंक्शन और 22.48 अयोध्या धाम पहुंचेगी.
– 15024 यशवंतपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस शनिवार शाम रात 3.30 भोपाल से चलकर शनिवार शाम को 16.35 अयोध्या जंक्शन और 16.24 अयोध्या धाम पहुंचेगी. इस ट्रेन का किराया स्लीपर क्लास का 390, 3 AC का 1050, 2 AC का 1505, 1 AC का 2515 रुपये है.
– 22129 तुलसी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार और मंगलवार को चलती है. यह ट्रेन शाम को रानी कमलापति स्टेशन से 19.28 बजे व भोपाल स्टेशन से 19.50 बजे चलकर सोमवार व बुधवार को दोपहर 12.00 बजे अयोध्‍या कैंट जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्लीपर क्लास का किराया 465, 3 AC का 1205 और 2 AC का 1720 रुपये है.
– 19321 इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस शनिवार शाम 18.15 संत हिरदाराम नगर स्टेशन से चलकर रविवार को सुबह 7.55 मिनट पर अयोध्या जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 395, 3E का 980, 3AC का 1060, 2AC का 1515, 1AC का 2540 रुपये है.

उज्जैन से अयोध्या
इसके अलावा आप उज्जैन से अयोध्या के लिए साबरमती एक्सप्रेस को पकड़ सकते हैं. गाड़ी संख्या 19165 सोमवार, मंगलवार, शनिवार को चलती है. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 470 रुपये, 3A का 1265, 2A का 1815 रुपये है. वहीं शनिवार के दिन चलने वाली ट्रेन दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन भी अयोध्या जाती है.

भोपाल से अयोध्‍या की यात्रा फ्लाइट से
भोपाल से अध्‍योध्‍या के लिए स‍िर्फ एक फ्लाइट इंडिगो ही है, जो डेली भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से 8.55 बजे रवाना होकर एक स्टाप दिल्‍ली होते हुए दोपहर 13.05 अयोध्या पहुंचती है. इसका किराया दिन के हिसाब से अलग-अलग है. सबसे कम किराया 5693 रुपये और 20 जनवरी को सबसे अधिक 17,719 रुपये है. इसके अलावा आप भोपाल से लखनऊ के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. वहां से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर अयोध्या आप ट्रेन, बस या टैक्सी से जा सकते हैं.

भोपाल से अयोध्या के लिए यहां मिलेगी बस
भोपाल से अयोध्या के ल‍िए बस हलालपुर बस स्टैंड से मिलेगी. शिवांश ट्रैवल की बस बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को जाती है. इसमें स्लीपर क्लास का किराया करीब 1544, वहीं सीटर का किराया 995 रुपये है. यह बस करीब 17 घंटे का समय लेगी. वैसे सड़क मार्ग से निजी वाहन से जा सकते हैं. भोपाल से 3 आसान मार्ग हैं, शिवपुरी- झांसी-कानपुर मार्ग से अध्‍योध्‍या तक की दूरी लगभग 855 किमी है. वहीं भोपाल से ललितपुर-झांसी-कानपुर मार्ग की दूरी 781 किमी है. इसके अलावा तीसरा मार्ग भोपाल से सागर-बांदा-रायबरेली मार्ग है. इसकी दूरी सबसे कम 705 किमी है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Bhopal news, Local18, Train news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *