भोपाल में 22 जनवरी को जलाए जाएंगे राम नाम के दीपक, छात्र कर रहे तैयार

रितिका तिवारी/भोपाल. 22 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है. अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं. इसके साथ ही देश के अलग अलग हिस्सों में भी इसकी तैयारियां देखी जा रही हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए भोपाल के युवा भी तैयारियों में जुट गए हैं. भोपाल में राम नाम के दीपक तैयार किए जा रहे हैं. इन दीपकों को बनाने का मुख्य उद्देश्य 22 जनवरी को घर-घर में राम नाम के दिए प्रज्वलित करना है.

ये दीपक युवा तैयार कर रहे हैं. उनका उद्देश्य 2000 घरों तक राम नाम के दीपक पहुंचाना है. जिसकी तैयारियों में वो जुट चुके हैं. ये दीपक 15 जनवरी से वितरित किए जायेंगे. दियों को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले चंदन, रोली और गोपी चंदन छात्रों द्वारा ही लाए जा रहे हैं. इस समिति के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि ये दीपक यश जैन, प्रभात कुशवाह, सुमित मालवीय, विवेक श्रीवास्तव एवं सुषमा मालवीय द्वारा तैयार किए जा रहे हैं.

युवाओं ने पॉकेट मनी जोड़ शुरू किया ये काम
भोपाल में युवाओं द्वारा दीपकों पर राम नाम लिख कर उनका वितरण करने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें युवा काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस सेवा समिति के सभी युवा छात्र हैं. जिन्होंने खुद की पॉकेट मनी जोड़ इस काम की शुरुआत की है. श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन वो भोपाल में दिवाली मनाना चाहते हैं. जिसके लिए वो राम नाम के दिपकों को तैयार कर रहे हैं. इन दीपकों को वो निशुल्क सभी को बांटेंगे. हर घर में 5 दिए बांटने का लक्ष्य है.

राम मंदिर बनने के ऐलान पर लिया दीपक बांटने का निर्णय
सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि जब अगस्त 2021 में प्रधानमंत्री जी ने राम मंदिर बनाने की घोषणा की थी, तभी उन्होंने मंदिर के निर्माण के बाद बड़े स्तर पर दीपक वितरण करने का निर्णय लिया था. प्रकाश ने बताया कि हर घर में प्रभु श्री राम की जोत जले यही उनका लक्ष्य है. इसके अलावा 18 जनवरी को भी इनके द्वारा भवानी सोमवारा मंदिर में भव्य रंगोली बनाई जाएगी. जिसमें 5100 दीपक भी प्रज्वलित किए जायेंगे.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *