भोपाल में यहां पर मिल रही ‘अनोखी सेल्फी कॉफी’, स्वाद लेने उमड़ रही भीड़

विनय अग्रिहोत्री/भोपाल.सेल्फी के दिवाने तो हर जगह मिल जाएंगे. लेकिन यदि कॉफी के झाग पर सेल्फी हो तो क्या ही कहने, है ना आश्चर्य की बात. राजधानी भोपाल में पहली ऐसा कॉफी शॉप है, जहां कॉफी की झाग में आप अपनी सेल्फी देख सकते हैं. सिर्फ अपनी नहीं बल्कि परिवार व अपनी दोस्तों को भी सेल्फी में शामिल कर सकते हैं.

लोकल 18 से बात करते हुए फागुन कोरियन आइसक्रीम में कार्यरत यश साहू ने बताया कि, हम भोपाल वासियों के लिए एक नया कॉन्सेप्ट लेकर कर आए हैं. हमारे यहां कोल्ड कॉफी और हॉट कॉफी में हम एक पासपोर्ट साइज का फोटो बना कर दी जाती है.

2 मिनट में तैयार फोटो वाली कॉफी
कॉफी में फोटो बनाने का प्रोसीजर सबसे पहले हम कस्टमर से एक उनकी फोटो मांगते हैं. उसको कंप्यूटर में फीड करते हैं उसके बाद वह ऑटोमेटिक मशीन में फोटो फिट हो जाती है. फिर उसके बाद वह मशीन फूड कलर इंक का इस्तेमाल करके काफी के ऊपर झाग में फोटो को प्रिंट कर देती है. इसे बनने में करीब 2 से 3 मिनट का समय लगता है, इसकी कीमत 120 रुपए से शुरू होकर ₹200 तक की वैरायटी की काफ़ी मिल जाती है. यश ने आगे बताते हुए कहा कि इस फोटो वाली कॉफी को शहर में बहुत से लोग पसंद कर रहे हैं. शहर भर से लोग शाम को इस कॉफी पीने को आ रहे हैं. एक दिन में 100 से अधिक कॉफी सेल हो रही है.

ऐसे बनती है सेल्फी वाली कॉफी
आप अपनी सेल्फी या फोटो एक प्रिंटिंग मशीन को भेजेंगे, जो सटीक रंग की कॉफी बनाने के लिए व्हीप्ड क्रीम परत पर आपकी फोटो ‘प्रिंट’ करेगी. इसके अलावा यहां हेजलनट, कैरमल हॉट, कोल्ड कॉफी मिल जाएंगी. इसके अलावा यहां पर जापान की फेमस ओकिनावा कॉफी भी मिल जाएगी वो भी सिर्फ ₹200 में.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *