रितिका तिवारी/भोपाल: मध्य प्रदेश की मशहूर इंदौरी पेटीज का नाम तो आपने सुना ही होगा. ये स्वाद में बाकी पेटीज के मुकाबले काफी अलग होती है. साथ ही इसके बनाने का तरीका भी जरा हट के होता है. राजधानी भोपाल में भी ये पेटीज लोगों को काफी पसंद आती है. अगर आप भी इंदौरी स्टाइल पेटीज भोपाल में खाना चाहते हैं तो आपकी खोज खत्म हुई. भोपाल के एमपी नगर में भी ये पेटीज मिलती है. भोपाल की सबसे बेहतरीन इंदौरी पेटीज जो सस्ती और स्वादिष्ट भी है. आप भी आ कर यहां पेटीज का लुफ़्त उठा सकते है.
क्यों हैं ये पेटीज इतनी खास?
इंदौरी पेटीज की यह दुकान भोपाल के एमपी नगर में स्थित है और यहां के पेटीज के मालिक नितिन शाहू खुद पेटीज के बनाने में विशेषज्ञ हैं. वे अपनी पेटीज में विभिन्न स्वादिष्ट सामग्री जैसे पत्ता गोभी, प्याज, हरी चटनी, लाल चटनी, जीरा, टोमैटो सॉस, सेव, और व्हाइट सॉस का सही संगम डालकर उन्हें खाने में बेहद स्वादिष्ट बनाते हैं. इसी कारण उनके ग्राहक पेटीज के लिए दूर-दूर से आकर इसका आनंद लेते हैं, और इस दुकान का नाम भोपाल में स्वाद का प्रतीक बन गया है.
कम दाम में मिलता है बेहतर स्वाद
भोपाल में इंदौरी पेटीज का बड़ा पसंदीदा है, और इसका कारण यह है कि इसका मूल्य केवल 25 रुपए होता है, इसके अलावा यहां पर विभिन्न प्रकार की पेटीज के विकल्प भी उपलब्ध होते हैं, जिससे लोगों को विविधता का आनंद लेने में मदद मिलती है.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 21:54 IST