भोपाल में बदला स्कूलों का समय, जानें नर्सरी से 5वीं क्लास तक की नई टाइमिंग

रितिका तिवारी/भोपाल. राजधानी भोपाल में कई साल बाद मौसम में ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है. मौसम विभाग ने 1 दिसंबर तक मौसम के खराब होने की आशंका जताई है, जिसके अनुसार आने वाले अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी की आशंका है. इसका कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बजाया जा रहा है.

ऐसे में कलेक्टर आशीष सिंह ने ठंड को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों का समय सुबह 9 बजे के बाद निर्धारित किया है. राजधानी में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में भोपाल के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी हुए हैं कि नर्सरी से लेकर पांचवीं तक की कक्षाएं 9 बजे के बाद शुरू होंगी.

दिसंबर में पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड
राजधानी भोपाल में बीते 3-4 दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने मिल रही है. मौसम विभाग ने आशंका जताई कि 1 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. मौसम में बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हो रहा है. बीते दिनों तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट देखने मिली है. जिसमें नमी के कारण मंगलवार रात का तापमान 15-16 डिग्री तक रहा. नवंबर के महीने में तापमान में इतनी गिरावट 11 साल बाद देखने को मिली है.

बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आदेश
भोपाल अंतर्गत शीतकालीन यानी की ठंड का मौसम शुरू हो गया है. तापमान में गिरावट देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए नर्सरी कक्षा से लेकर पांचवीं तक की कक्षा तक के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई आदि बोर्ड के स्कूल शैक्षिक संस्थाएं प्रातः 9 बजे से पहले नहीं लगेगी. ये आदेश कलेक्टर ने तुरंत लागू करने को कहा है.

Tags: Bhopal news, Local18, MP weather, School news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *