भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े जम्बूरी मैदान पर आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करने जा रहे हैं. इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता जुटे हैं. आपको बता दें कि जिस मैदान पर यह महाकुंभ होने जा रहा है, भाजपा उसे अपने लिए शुभंकर मानती है. शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के रूप में इस मैदान में कई बार शपथ ली है. उन्होंने सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं इसी मैदान से लाखों लोगों की मौजूदगी में लांच की हैं. राजनीतिक या सामाजिक संगठनों की बड़ी सभाएं और सम्मेलन इसी मैदान पर होते रहे हैं. आइए जानते हैं इस मैदान का नाम जम्बूरी मैदान कैसे पड़ा और क्या है इसका इतिहास.
दरअसल जम्बूरी मैदान का नाम “जम्बूरी” शब्द से लिया गया है, जो स्काउट और गाइड कार्यक्रम है. बताया जाता है कि कई दशक पहले विश्व जम्बूरी भोपाल में आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम के लिए एक बड़े मैदान की आवश्यकता थी जिसके लिए इस मैदान को चुना गया था. साल 1990 में मध्यप्रदेश भारत-स्काउट एंड गाइड को इस संगठन के राष्ट्रीय आयोजन की जिम्मेदारी मिली थी, तभी से इस मैदान को जम्बूरी मैदान का नाम मिला. 1990 में ही इस मैदान का नवीनीकरण हुआ था.
करीब 90 साल पुराना है जम्बूरी मैदान का इतिहास
नवाबी दौर में साल 1934 के दौरान यह जम्बूरी मैदान “बहादुरगढ़ मैदान” के नाम से जाना जाता था. भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड लिनलिथगो ने भोपाल में इसी मैदान पर एक राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था. जम्बूरी मैदान भोपाल का एक प्रमुख सार्वजनिक स्थान है. यह मैदान राजधानी के बीएचईएल क्षेत्र में स्थित है. करीब 100 एकड़ के एरिया में फैला यह मैदान इतना बड़ा है कि यहां एक अनुमान के मुताबिक 10 लाख से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. यहां कई तरह के कार्यक्रम और आयोजन होते हैं, जिनमें समारोह, मेले, और खेलकूद शामिल हैं. मैदान में एक क्रिकेट स्टेडियम भी है. जम्बूरी मैदान भोपाल के इतिहास और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.
जंबूरी मैदान से जुड़े हैं कई मिथक
इस मैदान पर भारतीय जनता पार्टी अपने तमाम बड़े आयोजन करती आई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेता मानते हैं कि भेल भोपाल का यह जम्बूरी मैदान भाजपा के लिए शुभंकर है. भाजपा का सन् 2008, 2013 और 2018 में कार्यकर्ताओं का महाकुंभ जम्बूरी मैदान पर ही आयोजित हुआ था और अब 2023 के विधानसभा चुनाव इसी मैदान पर भाजपा कार्यकर्ताओं का महाकुंभ आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीत का मंत्र फूंकने वाले हैं. इस विधानसभा चुनाव का चुनावी शंखनाद भी इसी मैदान से भाजपा कर चुकी है.
जंबूरी मैदान पर बड़े सभा-सम्मेलन
चूंकि जंबूरी मैदान आकार में सबसे बड़ा मैदान है, लाड़ली बहना योजना की लांचिंग हो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, कांग्रेस, आप, समाजवादी पार्टी, करणी सेना, ब्राह्मण महाकुंभ के राष्ट्रीय आयोजन जम्बूरी मैदान पर ही हुए थे.
.
Tags: Mp news, PM Modi, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 12:12 IST