रितिका तिवारी/भोपाल. राजधानी भोपाल में पिछले कुछ समय से चल रहे बिजली मेंटेनेंस के काम के चलते अलग-अलग शिफ्ट में बिजली की कटौती की जा रही है. ये कटौती 5 अलग अलग शिफ्ट में समय के अनुसार की जाएगी. गुरुवार को भी कई इलाकों की बिजली 3 से 7 घंटों के लिए काटी जायेगी. ये कटौती मुख्य रूप से रचना नगर, पंजाबी बाग, कल्याण नगर, गौतम नगर, कैलाश नगर, समेत कई आस पास के क्षेत्रों की हो रही है. ये कटौती सुबह के 9 बजे से की जाएगी. बिजली नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियां हो सकती हैं.
3 से 7 घंटों के लिए नहीं रहेगी बिजली
- भोपाल में चल रहे बिजली के मेंटेनेंस के काम के चलते पिछले कुछ समय से अलग अलग शिफ्ट में कुछ घंटों के लिए बिजली की कटौती की जा रही है.
- सुबह के 9 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक गुरुनानकपुरा, पंजाबी बाग, बाघ फरहत अफजा, जनता क्वार्टर, ऐशबाग एवं आस पास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी.
- सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 के बजे तक लीलाधर कॉलोनी, मालीखेड़ी, जवाहर कॉलोनी, भानपुर, कल्याण नगर एवं आसपास के रहवासी इलाकों की बिजली काटी जायेगी.
- सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक भैसाखेड़ी एवं आस पास के इलाकों की बिजली नहीं रहेगी.
- सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चुना भट्टी, स्टार कैंपस, वर्धमान परिसर, सुरभि विहार, चाणक्यपुरी, अजय हाइट्स, स्टार एवेन्यू, इंडस टाउन एवं आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
- सुबह 11 बजे से दोपहर के 1 बजे तक रचना नगर, गौतम नगर, कैलाश नगर, बैंक कॉलोनी समेत आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
.
Tags: Bhopal news, Electricity, Local18
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 10:48 IST