भोपाल में काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बना पंडाल, देवी के दर्शन को उमड़ रहे भक्त

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. शारदीय नवरात्रि पर भोपाल के विजय मार्केट बरखेड़ा में काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर दुर्गा पंडाल बनाया गया है. मां दुर्गा के साथ आप यहां बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन कर सकते हैं. साथ ही, मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए मां और बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं.

खास बात यह कि दुर्गा उत्सव समिति विजय मार्केट बरखेड़ा पठानी इस बार विश्वनाथ धाम की यात्रा पर ले जा रही है. मार्केट की पार्किंग में विश्वनाथ मंदिर की कलाकृति तैयार की गई है, जिसमें बाबा विश्वनाथ, हनुमान जी, गंगा मैया और ग्राउंड के बीच में स्थित मंदिर में मां भवानी के दर्शन कर सकते हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर दुर्गा पंडाल
समिति के कोषाध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया कि भोपाल में 35 सालों से दुर्गा पूजा होते आ रही है. हमारी समिति ने काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज में दुर्गा पूजा पंडाल बनाने का निर्णय लिया था, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आगे बताया कि हम हर साल अलग-अलग मंदिरों की थीम दुर्गा पंडाल को सजाते हैं. पिछले साल हमने नेपाल में विराजे पशुपतिनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल सजाया था.

बंगाल के कारीगरों ने 45 दिनों में तैयार किया
इस पंडाल को बंगाल से आए 23 कारीगरों ने करीब 45 दिनों में तैयार किया है, जिसमें 20 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा. पीले कपड़े से यह पूरा पंडाल बनाया गया है. अपनी संस्कृति से लोगों को रूबरू कराते हैं. यहां पर विजयदशमी के दिन हजारों की संख्या में लोग भंडारा खाने के लिए भी आते हैं.

Tags: Bhopal news, Durga Pooja, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *