रितिका तिवारी/ भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई दिनों से बिजली मेंटेनेंस का काम चल रहा है, जिसके तहत अलग अलग इलाकों की बिजली काटी जा रही है. आज यानी की शुक्रवार दिनांक 20 अक्टूबर को भी 40 इलाकों में बिजली जाने की संभावना है. इन इलाकों में भानपुर, शिवनगर, गुजराती कॉलोनी, तिलक नगर , भोजपुर रोड समेत 40 इलाके हैं. बिजली की कटौती कुल 5 शिफ्ट में की जाएगी. ये कटौती 3 से 8 घंटों के लिए की जायेंगी. इन इलाकों के लोगों को सूचित किया जाता है कि वो बिजली से जुड़े सभी काम समय से पूरे कर ले, ताकि कटौती के समय उन्हे परेशानी न हो.
शिवनगर, तिलक नगर, भोजपुर रोड, गुजराती कॉलोनी, मुस्कान परिसर, इंडस पार्क, भवानी बिहार, चंद्रिका कॉलोनी, संतोषी विहार, नरेला हनुमंत और पिपलिया समेत अन्य जगहों पर बिजली के मिटेनेंस के लिए कटौती की जा रही है.
इन शिफ्ट में होगी कटौती
. सुबह के 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक हिनोतिया आलम, सोहागपुर, गुरारीघाट, पिपलिया केसो, 40 झुगी, नरेला हनुमंत, रतनपुर गांव, फैथकला समेत आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
. सुबह के 9 बजे से दोपहर के 3 बजे तक चंद्रिका कॉलोनी, तिलक नगर, विलेयर कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, लेक स्प्रिंग, गुजराती कॉलोनी, मुस्कान परिसर, इंडस पार्क, भवानी बिहार, संतोष विहार समेत आस पास के कई इलाकों में बिजली की कटौती की जा सकती है.
. सुबह के 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक शंकर नगर, कल्याण नगर समेत अन्य स्थानों की बिजली कटी रह सकती है.
. सुबह के 10 बजे से दोपहर के 4 बजे तक अरेरा ई 2, ई 3, और ई 4, बीजेपी ऑफिस, पारस सिटी, भोजपुर रोड समेत आस पास के इलाकों में भी बिजली गुल रहेगी.
. सुबह के 10 बजे से ले कर शाम के 6 बजे तक यानी की 8 घंटों के लिए पर्यावरण परिसर, और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और आस पास के एरिया में बिजली जाने की संभावना है.
. दोपहर के 1 बजे से ले कर शाम के 5 बजे तक नई बस्ती, महावीर बस्ती, चंदन नगर, शिवनगर फेस 3, गोदीपुरा, अब्बास नगर, गोदारमऊ, भानपुर, गीतानगर समेत आस पास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी.
.
Tags: Bhopal news, Electricity, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 09:43 IST