रितिका तिवारी/ भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई दिनों से बिजली मेंटेनेंस का काम चल रहा है. जिसके तहत अलग-अलग इलाकों की बिजली काटी जा रही है. आज यानी की शनिवार दिनांक 21 अक्टूबर को भी 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली जाने की संभावना है. इन इलाकों में रोहित नगर, बरखेड़ी, एकतापुरी समेत कई इलाके भी शामिल हैं. बिजली की कटौती कुल 6 शिफ्ट में की जा रही है. ये कटौती 2 से 6 घंटों के लिए की जाएगी. इन इलाकों के लोगों को सूचित किया जाता है कि वो बिजली से जुड़े सभी काम समय से पूरे कर ले. ताकि कटौती के समय उन्हे परेशानी न हो.
आज पीसी नगर, शारदा नगर, संत हिरदाराम कॉलेज, रोहित नगर, बैंक कॉलोनी, एकतापूरी, बडखेड़ी समेत कई इलाकों में बिजली नहीं रहने वाली है. ये कटौती सुबह के 8 बजे से ले कर शाम के 4 बजे तक की जा रही हैं. लोगों को पहले ही सूचित किया जा रहा है कि वो अपने सारे महत्वपूर्ण काम पहले ही पूरे कर लें, ताकि कटौती के बीच में उन्हें परेशान न होना पड़े. आपको बता दें कि ये कटौती मुख्य रूप से बिजली के मेंटेंस के लिए की जा रही है. बीते कुछ दिनों से ऐसा अलग अलग इलाकों में हो रहा है.
इन शिफ्ट में होगी कटौती
. सुबह के 8 बजे से ले कर 10 बजे तक पीसी नगर और आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
. सुबह के 9 बजे से दोपहर के 3 बजे तक निर्मल नर्सरी, संत हिरदाराम कॉलेज, रोहित नगर, शारदा नगर, आकृति एनक्लेव, वन ट्री हिल्स, रुद्राक्ष पार्क, कृष्ण हाइट्स कॉलोनी, शिवा रॉयल पार्क, महिंद्रा प्लाजा, ट्रांसपोर्ट नगर, कोकता गांव, सिग्नेचर 360 और आस पास के इलाकों में बिजली नही रहेगी.
. सुबह के 10 बजे से दोपहर के 12 बजे तक नगर निगम पंप स्टेशन, इंद्रप्रस्थ, कस्तूरी पार्क, एथलेंटिक सिटी, बैंक कॉलोनी, समेत अन्य स्थानों की बिजली कटी रह सकती है.
. सुबह के 10 बजे से दोपहर के 4 बजे तक फिश फार्म, बरखेड़ी, नीलम पार्क समेत आस पास के इलाकों में भी बिजली गुल रहेगी.
. सुबह के 12 बजे से ले कर शाम के 2 बजे तक यानी की 2 घंटों के लिए विनायक होम्स, स्वदेश नगर, अशोक नगर, एकतापुरी और आस पास के एरिया में बिजली जाने की संभावना है.
. दोपहर के 2 बजे से ले कर शाम के 4 बजे तक कैंप नंबर 12, नंदा नगर, सत्यम नगर, जाट एरिया समेत आस पास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी.
.
Tags: Bhopal news, Electricity, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 09:34 IST