भोपाल में आज 20 से अधिक इलाकों में नहीं रहेगी बिजली, 2 से 7 घंटे की होगी कटौती, जानें कहां

रितिका तिवारी/ भोपाल. बिजली मेंटेनेंस के कारण पिछले कुछ समय से राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली कटौती जारी है. यह कटौती शनिवार यानी 9 मार्च को भी 20 से अधिक इलाकों में की जाएगी. बिजली की यह कटौती 4 शिफ्ट में 2 से 7 घंटे के लिए कई इलाकों में होगी.

मुख्य रूप से कृष्ण कॉलोनी, बडखेड़ा पठानी, भरत नगर के आसपास में कटौती की जाएगी, जिसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी और शाम 5 बजे तक शिफ्ट में कटौती होती रहेगी. बिजली विभाग के अनुसार, कटौती प्रभावित इलाके के लोग समय से अपने जरूरी काम निपटा लें.

शनिवार को यहां नहीं रहेगी बिजली
– सुबह 10 बजे से दोपहर के 12 बजे तक अमराई, कृष्णा कॉलोनी, बडखेड़ा पठानी समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी.
– सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बीमा कुंज, जेके टाउन, क्वालिटी होम्स, बंजारी सेक्टर ए, सर्वधर्म सेक्टर सी, कावेरी कॉलोनी एवं आसपास बिजली नहीं रहेगी.
– सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रेत घाट, तलैया, आयकर कॉलोनी, भरत नगर, बत्ती चौराहा, इब्राहिमपुरा, साउथ एनक्लेव आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
– सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक साई स्पर्श, पलक विहार, खजुरी गांव एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती होगी.

समय से निपटा लें काम
बिजली विभाग के अनुसार, शनिवार को इन इलाकों में शिफ्ट के अनुसार बिजली काटी जाएगी. लोगों को पहले से ही सूचित किया जाता है ताकि वे समय रहते बिजली से संबंधित सारे जरूरी काम निपटा लें. इन क्षेत्रों की बिजली 2 से 7 घंटे के लिए काटी जाएगी.

Tags: Bhopal news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *