रितिका तिवारी/ भोपाल. भोपाल में पिछले कुछ समय से बिजली मेंटेनेंस का काम चल रहा है, जिसके चलते हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों की बिजली कुछ समय के लिए काटी जा रही है. ये कटौती 3 अलग अलग शिफ्ट में समय अनुसार की जाएगी. शनिवार यानी 13 जनवरी को भी कई इलाकों की बिजली 3 से 4 घंटों के लिए काटी जायेगी.
ये कटौती मुख्य रूप से बैरागढ़, इंडस एंपायर, बसंत कुंज, सीहोर नाका समेत कई आसपास के क्षेत्रों में हो रही है, जो सुबह के 10 बजे से की जाएगी. बिजली नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी भी हो सकती है. इसलिए इन इलाकों के लोगों को सूचित किया जा रहा है कि सुबह के 10 बजे के पहले ही अपने सारे जरूरी काम निपटा लें, ताकि कटौती के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
3 से 4 घंटें के लिए नहीं रहेगी बिजली
. सुबह के 10 बजे से ले कर दोपहर 1 के बजे तक इंडस एंपायर, बसंतकुंज, बैरागढ़, बाबा नगर, सीहोर नाका, सीआपी, सेवा सदन एवं आस पास के रहवासी इलाकों की बिजली काटी जायेगी.
. सुबह के 10 बजे से ले कर दोपहर के 2 बजे तक ग्रीन वैली, आकृति ग्रीन नींव, आइबीडी रॉयल एवं आस पास के इलाकों की बिजली नहीं रहेगी.
. सुबह के 11 बजे से ले कर दोपहर के 2 बजे तक रामायण साउथ एवेन्यू, सिग्नेचर सिटी, एथलेंटिका कॉलोनी, त्रिभुवन कॉलोनी, एवं समस्त आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
सुबह 10 बजे से की जाएगी कटौती
कटौती सुबह के 10 बजे से की जाएगी. 3-4 घंटे बाद दोपहर के 2 बजे तक सभी इलाकों की बिजली वापस आ जायेगी. इन इलाकों के लोगों को बिजली विभाग की तरफ से सूचित किया जाता है कि बिजली से जुड़े सभी काम 10 बजे से पहले पूरे कर लें. ताकि कटौती के समय उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 09:03 IST