रितिका तिवारी/भोपाल. राजधानी भोपाल में अभी लगातार बिजली कटौती का दौर जारी है. मेनटेंस कार्य के चलते अलग-अलग एरिया की बिजली काटी जा रही है. आज यानी शुक्रवार को भी भोपाल के कुछ हिस्सों की बिजली काटी जा रही है. आज कुल 4 शिफ्ट में अलग – अलग जगहों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी. ऐसे में लोगों को अपना जरूरी बिजली से संबंधित काम करने की सूचना दी जा रही है ताकि वे अपने काम कर ले या फिर अपने शिफ्ट के पहले कर लें, ताकि कटौती के समय उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
इन इलाकों की बिजली रहेगी कटौती
भोपाल के कुछ इलाकों में आज बिजली नहीं रहने वाली है. सुबह के 9 बजे से ले कर शाम के 6 बजे तक कटौती रहेगी, जो 4 शिफ्ट में बटी हुई है. शिफ्ट के हिसाब से ही अलग अलग इलाकों की बिजली कटेगी. इनमें ईदगाह हिल्स, रायसेन रोड, सागर टावर, पटेल नागर, संजय नगर भी शामिल हैं. ये कटौती कुल 2 से 6 घंटों तक की रह सकती है. इसके पीछे का मुख्य कारण बिजली मिनटेनेंस हैं. जिसकी वजह से शहर के अलग अलग हिस्सों में बारी बारी से बिजली की सप्लाई रोकी जा रही है.
कहीं 2 तो कहीं 6 घंटे तक कटी रहेगी बिजली
1. सुबह के 9 बजे से दोपहर के 3 बजे तक ईदगाह हिल्स, रायसेन रोड, प्रभु नगर, संजय नगर, गुरुद्वारा, नीलकंठ कॉलोनी, ब्राइट कॉलोनी, आधारशिला, कंचन नगर, पटेल नगर, आइबीडी कॉलोनी, सिग्नेचर 99, सागर टावर, सिग्नेचर रेजिडेंस और इन सब के आस पास की जगहों पर बिजली की सप्लाई बंद रहेगी.
2. सुबह के 10 से शाम के 4 बजे तक शबरी नगर, 72 एमआईजी, पलकमती कॉलोनी, और इनके आस पास की जगहों पर सप्लाई बंद रहेगी.
3. इसके साथ ही सिद्धि विनायक, पिरिया मोहल्ला, संपदा फेस 1 और 2, लक्ष्मीपति समेत कई इलाकों में शाम के 4 से 6 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी.
इन इलाकों के लोगों को सूचित किया जाता है कि बिजली से संबंधित सारे काम वो दिए गए समय से पहले ही निपटा लें. ताकि उन्हें सप्लाई कटौती के समय कोई परेशानी न हो.
.
Tags: Bhopal news, Industrial power cut, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 09:25 IST