विनय अग्निहोत्री/भोपाल. मोटिवेशनल स्पीकर और कृष्ण भक्त अमोघ लीला प्रभु अपने आध्यात्मिक संदेश और मोटिवेशनल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. भोपाल के इंद्रपुरी में स्थित भेल कल्चरल हॉल में इस्कॉन भेल की ओर से यूथ फेस्टिवल ‘उपहार’ का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में वह युवाओं को जीवन जीने के मंत्र बताएंगे.
इस्कॉन भेल 17 दिसंबर को यूथ फेस्टिवल ‘उपहार’ का आयोजन करने जा रहा है. इस आयोजन में 16 दिसंबर को प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला दास युवाओं को प्रफुल्लित जीवन जीने का मंत्र देंगे. अमोघ लीला प्रभु युवा महोत्सव में बताएंगे कि कैसे विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई करते हुए सफलता पाई जा सकती है. कैसे अपनी स्पिरिचुअल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज किया जा सकता है.
सुबह 8 अैर शाम को 6:30 पर सेमिनार
17 दिसंबर रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे उपहार यूथ फेस्ट होगा, जो भेल कल्चरल हॉल, गेट नंबर 4 बीमा अस्पताल के पास, इंद्रपुरी में होगा. आध्यात्मिक गुरु अमोघ लीला दास 15 दिसंबर को भोपाल आ चुके हैं. 16 दिसंबर को सुबह आठ बजे और शाम को साढ़े छह बजे से मोटिवेशनल सेमिनार सभी के लिए होगा. वहीं 17 दिसंबर को सुबह आठ बजे से कार्यक्रम होंगे.
कौन है अमोघ लीला दास
अमोघ लीला दास एक चर्चित युवा आध्यात्मिक प्रवचनकर्ता हैं और इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. लखनऊ में जन्मे अमोघ लीला दास का असली नाम आशीष अरोड़ा है. साल 2000 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान ही उनकी अध्यात्म में रुचि बढ़ने लगी थी. कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने एक अमेरिकी कंपनी में नौकरी शुरू की, लेकिन 6 साल बाद ही नौकरी छोड़कर संन्यास की राह पकड़ ली. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 29 साल थी.
.
Tags: Bhopal news, ISKCON, Local18
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 19:13 IST