विनय अग्रिहोत्री/भोपाल:- राजधानी भोपाल में 50 से ज्यादा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने शहर के सभी मंदिरों को स्वच्छ, सुंदर और मरम्मत करने का एक मुहिम शुरू किया है. सनातनी इनफ्लुएंसर ग्रुप के मेम्बर शुभम सोनी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि भोपाल में जितने भी बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं जैसे नमस्ते भोपाल, भोपाली बज आदि इंस्टाग्राम कम्यूनिटी, उन्होंने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हाल ही में हम लोगों ने एक मीटअप किया था. इस मीटअप में हमने भोपाल के मंदिरों को सर्वे करके डिसाइड किया था कि इन मंदिरों को हम साफ सुंदर और स्वच्छ बनाएंगे. जो मंदिर जर्जर अवस्था में है, उन मंदिरों को हम मरम्मत भी करेंगे.
युवाओं को किया जा रहा प्रेरित
मंदिर में साफ- सफाई कर युवाओं को साफ- सफाई के प्रति प्रेरित करने का काम किया जा रहा है. इस दौरान सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि सप्ताह में एक दिन रविवार को भोपाल के एक मंदिर में जाकर स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करेंगे. इसके साथ ही इन्होंने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्ष लगाने का भी संकल्प लिया.
50 से ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कर रहे कार्य
शुभम ने कहा कि सनातनी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ग्रुप में 50 से ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जुड़े हुए हैं, जो सप्ताह भर हम सभी लोग शहर के मंदिरों का सर्वे करके निर्णय लेंगे, मंदिरों को क्लीन करेंगे. मंदिरों में जाकर संडे को हम 8 से 10 घंटे साफ-सफाई करेंगे और कुछ मंदिरों में हम प्लास्टर पेंटिंग भी करेंगे. साफ सफाई करने के बाद हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का एक भजन भी प्रस्तुत करेंगे. भजन कीर्तन करने के लिए भी हमारे पास गायक हैं, जो इस काम में हमारा पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.
नोट:- हाथ कांपने लगते हैं…खेलने की उम्र में इस नाबालिक के हाथ में था चाकू-ब्लेड, 16 साल से कर रहा ये काम
बड़े शहरों में जल्द शुरू होगी मंदिरों की साफ-सफाई
शुभम ने बताया कि अभियान की ज्योति भोपाल से शुरू की है और बहुत जल्द हम अलग-अलग शहरों के सोशल मीडिया से कनेक्ट हो रहे हैं. जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर में भी हम मंदिरों की सफाई, मरम्मत का काम जल्द शुरु करेंगें. इसके अलावा हम आने वाले साल में देश के अलग-अलग मंदिरों में जाकर मंदिरों की देख-रेख का कार्य करेंगे.
शुभम ने बताया कि श्यामला हिल्स थाने में जाकर पुलिस प्रशासन को आवेदन दिया कि मंदिर प्रांगण के आस-पास नशीले पदार्थों का सेवन ना हो और रात्रि के समय आपत्तिजनक लोग मंदिर प्रांगण के आसपास आकर ना बैठे.
.
Tags: Bhopal news, Local18, Madhya pradesh news, Mp news, Social media influencers
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 17:08 IST