भोपाल के 25 इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, पानी की भी होगी समस्या

रितिका तिवारी/ भोपाल. राजधानी भोपाल में कई दिनों से बिजली के मेंटेनेंस का काम चल रहा है, जिसकी वजह से अलग-अलग शिफ्ट में अलग अलग इलाकों की बिजली को काटा जा रहा है. शुक्रवार यानी दिनांक तीन नवंबर को करीबन 25 से ज्यादा इलाकों की बिजली काटी जा रही है. इस कारण से इन इलाकों में 2 से 6 घंटों के लिए बिजली काट दी जाएगी. इसके साथ ही कई इलाकों में लोगों को पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

पानी की सप्लाई पर भी पड़ सकता है इसका असर
बिजली मेंटेनेस के कारण शिमला हिल्स पर स्थित नगर निगम के वाटर पंप की बिजली भी काटी जायेगी. यहां से पानी सप्लाई किए जाने वाले कई इलाकों में पानी की भी समस्या हो सकती है. इसके साथ ही दानिश कुंज, आशिर्वाद कॉलोनी, ज्योति कॉलोनी समेत कई इलाकों में बिजली नही रहेगी.

कुल 5 शिफ्ट में होगी कटौती
बीते कुछ दिनों से राजधानी में बिजली मेंटेनेंस का काम चल रहा है. जिसकी वजह से अलग अलग इलाकों की बिजली काटी जा रही है. आज कुल 5 शिफ्ट में बिजली काटी जाएगी. जिसमे अलग अलग समय में अलग इलाकों की बिजली काटी जायेगी.

. सुबह के 9 बजे से ले कर दोपहर के 2 बजे तक दानिश हिल्स व्यू समेत आस पास के इलाकों में बिजली नही रहेगी.
. सुबह के 9 बजे से ले कर दोपहर के 3 बजे तक जनता क्वार्टर, रोहित नगर, कंफर्ट हाउस, नवीबाग, वेस्टर्न एवेन्यू, ज्योति नगर, दानिश नगर, न्यू मल्टी, रतन कॉलोनी, मोतीलाल नगर, और आस पास के इलाकों में बिजली काटी जायेगी.

. सुबह के 10 बजे से ले कर दोपहर के 2 बजे तक शिमला हिल्स फिल्टर पंप, दूरदर्शन कॉलोनी, दानिश हिल्स व्यू 4, भारत भवन, आशिर्वाद कॉलोनी, फाइन कैंपस एवं आस पास के इलाकों में बिजली नही रहेगी.
. सुबह के 11 बजे से ले कर दोपहर के 2 बजे तक कान्हा कुंज एवं आस पास के क्षेत्रों में बिजली नही रहेगी.
. दोपहर के 2 से ले कर शाम के 4 बजे तक अमलतास कॉलोनी समेत आसपास के क्षेत्र में 4 घंटों के लिए बिलजी नही रहेगी.

Tags: Bhopal, Bhopal news, Industrial power cut, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *