रितिका तिवारी/ भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई दिनों से बिजली मेंटेनेंस का काम चल रहा है. जिसकी वजह से अलग अलग शिफ्ट में चिन्हांकित इलाकों की बिजली काटी जा रही है. बुधवार यानी दिनांक 01 नवंबर को करीबन 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली मेंटेनेंस का काम होगा. इन इलाकों में गेहुखेड़ा, रचना नगर, गौतम नगर समेत कई इलाके शामिल हैं. आज कटौती 3 से 7 घंटों के लिए की जाएगी. इन इलाकों के लोगों को सूचित किया जाता है कि वो बिजली से जुड़े सभी काम समय से पूरे कर लें. ताकि मेंटेनेंस के समय उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल
गांधी नगर, गेहुखेड़ा,रचना नगर, गौतम नगर, बैरागढ़ चिचली, गौरव नगर, विपासना सेंटर, हाईटेक सिटी समेत करीबन 25 से अधिक जगहों की बिजली आज गुल रहेगी. अलग अलग शिफ्ट में इन जगहों की बिजली काटी जायेगी.
5 शिफ्ट में होगा काम
आपको बता दें बीते कुछ दिनों से राजधानी में बिजली मेंटेनेंस का काम चल रहा है. जिसकी वजह से अलग अलग इलाकों की बिजली की कटौती की जा रही है. आज कुल 5 शिफ्ट में बिजली की कटौती की जाएगी. जिसमे अलग अलग समय में आप अलग इलाकों की बिजली काटी जायेगी.
. सुबह के 9 बजे से ले कर दोपहर के 2 बजे तक बैरागढ़ चिचली, गौरव नगर, अमराई, गेहुखेड़ा, दौलतपुर, मीनाखेड़ी, विपासना सेंटर, सतगढी, और आस पास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी.
. सुबह के 9 बजे से ले कर दोपहर के 3 बजे तक रचना नगर, गौतम नगर, कस्तूरबा नगर, हाईटेक सिटी और आस पास के इलाकों में बिजली काटी जायेगी.
. सुबह के 10 बजे से ले कर दोपहर के 2 बजे तक मंदाकिनी परिसर, इंद्रपुरी, आरके हॉस्पिटल, एवं आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
. सुबह के 10 बजे से ले कर शाम के 5 बजे तक करुणाधाम, पुलिस हाउसिंग, और पुलिस रेडियो कॉलोनी एवं आस पास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी.
. दोपहर के 1 से ले कर शाम के 4 बजे तक गांधी नगर, सिग्नेचर पार्क, पिपलनेर गांवों और उनके आसपास के क्षेत्र में बिजली 4 घंटों के लिए नहीं रहेगी.
.
Tags: Bhopal news, Electricity, Latest hindi news, Local18, Mp news, Power Crisis
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 10:01 IST