रितिका तिवारी/ भोपाल. राजधानी भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में शुक्रवार यानी 09 फरवरी को बिजली की कटौती की जाएगी. ये कटौती अलग अलग शिफ्ट में की जा रही है. मेंटेनेंस के काम के चलते ये कटौती 4 से 6 घंटों के लिए की जायेगी. ये कटौती मुख्य रूप से चौक बाजार, हमीदिया रोड, न्यू कबाड़खाना, पुलिस हाउसिंग सोसाइटी समेत कई आस पास के इलाकों में की जाएगी, जो की सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक की जाएगी. बिजली नहीं होने के कारण इन इलाकों के लोगों को परेशानी न हो इसलिए बिजली विभाग ने पहले ही लोगों को बिजली कटौती की सूचना दे दी है.
4 से 6 घंटों के लिए नहीं रहेगी बिजली…
भोपाल में चल रहे बिजली के मेंटेनेंस के काम के चलते पिछले कुछ समय से अलग -अलग शिफ्ट में कुछ घंटों के लिए बिजली की कटौती की जा रही है.
– सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक राजवैद्य सेक्टर एच, प्रियंका नगर, पुलिस हाउसिंग सोसाइटी, चौक बाजार, यूनानी शफाखाना, मधुवान सिटी एवं आस पास के सभी क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी.
– सुबह के 10 बजे से ले कर शाम के 5 बजे तक सीआई विला, बालाजी स्ट्ररिंग हिल्स, सुरेश विहार एवं आस पास के इलाकों में बिजली काटी जायेगी.
– सुबह के 11 बजे से ले कर शाम के 5 बजे तक दीप नगर, राजीव पैलेस, वर्धमान ग्रीन वैली एवं आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
– दोपहर के 1 बजे से ले कर शाम के 5 बजे तक हमीदिया रोड, न्यू कबाड़खाना एवं आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
बिजली विभाग ने बताया कि शुक्रवार को इन इलाकों में शिफ्ट के अनुसार बिजली काटी जाएगी. लोगों को पहले ही सूचित किया जाता है कि बिजली से संबंधित सारे जरूरी काम कटौती से पहले ही पूरे कर लें, ताकि कटौती के समय परेशानी न हो. इन क्षेत्रों की बिजली 4 से 6 घंटों के लिए काटी जायेगी.
.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 09:25 IST