विनय अग्रिहोत्री/भोपाल. आज से दस साल पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा समय भी आयेगा जब आप कुछ न करते हुए भी बहुत कुछ करेंगे और पैसे भी कमायेंगे. बात चाहे यात्राओं की हो या खानपान की या फिर फैशन की, देश-विदेश की बड़ी कंपनियां ऐसे लोगों को, जो इंटरनेट पर ज्यादा फॉलोअर रखते हैं, अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए पैसे दे रही हैं और उनके खर्चे भी उठा रही हैं.
आज हम एक ऐसे ही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की बात कर रहे हैं, जो राजधानी भोपाल से बिलॉन्ग करते हैं. आज या सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं. राजधानी भोपाल का सबसे बड़ा सोशल मीडिया पेज जोकि आज लाखों में फॉलोअर्स हैं, ‘भोपाल इवेंट्स अपडेट’ नाम से शहर की तमाम जानकारियां देता है.
इस पेज को रन कर शहर के दो दोस्त सिराज और अमीन
लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि, साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण लोगों को बहुत सारी समस्याएं हो रही थी. जैसी मेडिकल इमरजेंसी, फूड इमरजेंसी और भी बहुत सारी तमाम चीजों से लोग जूझ रहे थे. हमने एक इंस्टाग्राम में भोपाल इवेंट्स अपडेट नाम का पेज बनाया जिसमें शहर की तमाम सेक्टर जानकारियां देने के बारे में हमने सोचा. इस पेज को आज पूरे 4 साल हो गए हैं, लोगों को बहुत प्यार बहुत सपोर्ट मिला है आज इस पेज के 1 लाख 20 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं.
एक वीडियो शूट के लिए 1 लाख रुपए चार्ज करते हैं
इस पेज में हम शहर के तमाम इवेंट जानकारियां अपडेट करते रहते हैं. साथ ही साथ हम प्राइवेट वीडियो प्रमोशन का भी काम करते हैं. हमारी फीस ₹3000 से लेकर ₹1 लाख रुपए तक होती है. हमारे साथ वीडियो एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर, कंटेंट राइटर, कैमरामैन फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रहे हैं. आज वह महीने के ₹1 लाख रुपए से ज्यादा कमाई कर रहे हैं.
सिराज सोशियोलॉजी से कर रहे हैं पीएचडी
सिराज ने बताया कि, वह अभी फिलहाल साइकोलॉजी से पीएचडी कर रहे हैं और अपने इस प्रोफेशनल और फैशन लाइफ को दोनों को अच्छे तरीके से मैनेज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगे चलकर मुझे एजुकेशन सेक्टर में ही काम करना है. साथ ही साथ में अपनी टीम के साथ इस सोशल मीडिया पेज को भी रन करता रहूंगा.
सिराज ने बताया कि, शहर में जो भी कुछ इवेंट चल रहा है. अगर किसी ने डाला है तो मैं उसको क्रॉस चेक करने के लिए उस लोकेशन पर जाता हूं और चेक करता हूं फिर अपने पोर्टल के माध्यम से लोगों को इंफॉर्मेशन शेयर करता हूं. और बात रही मेरी इनकम की तो इसके लिए हमारे पास शहर में जो भी नए स्टार्टअप ओपन होते हैं या कोई शोरूम है या किसी भी कंपनी का एडवरटाइजिंग करना है हम अपने पेज के द्वारा कॉल करके उनका एडवरटाइजिंग करते हैं और इसी से हमें इनकम होती है.
.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 13:49 IST