रितिका तिवारी/ भोपाल. अम्मनी शिवकुमार भोपाल की प्रसिद्ध कलाकारों में से एक हैं. जिन्होंने अपने शौक को अपना कैरियर बनाया है. अम्मनी भोपाल की महिला कलाकार हैं. जिन्होंने अक्षर कुमार, हुमा कुरेशी जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. इन्होंने अभी तक 10 से ज्यादा मूवी और वेब सीरीज में काम किया है. बॉलीवुड सहित साउथ की फिल्मों में भी एहम भूमिका में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने सेल्फी और महारानी जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही कई सारे वेब सीरीज और ऐड फिल्मों में भी अम्मनी ने काम किया है. शुरू से ही अम्मनी को एक्टिंग का शौक था. इत्तेफाक से दोस्त के साथ जा कर पहली बार ऑडिशन दिया था. सिलेक्शन होने के बाद समझ आया की उनमें एक्टिंग का कीड़ा है. और इसी फील्ड में करियर बनाना है.
अम्मनी को बचपन से ही फेमस होने का शौक था. उन्हे एक बार ऑडिशन देने का मौका मिला जिसमे वो सिलेक्ट हो गई. वो एक ऐड फिल्म था. जिसने अम्मानी की जिंदगी बदल दी. जिसके बाद उन्हें कई सारे काम के ऑफर मिले. इस सफर में अम्मनी का साथ उनके पति और मां ने दिया. शुरुआती दौर से ही अम्मनी का साथ उनके पति ने दिया है. पति के सहयोग से ही हो अम्मनी ने अपने करियर की शुरुआत की और अभी वो एक मेहनती और कामयाब कलाकार हैं. आने वाले समय में उनके कई सारे प्रोजेक्ट आने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने गवर्नमेंट के कई सारे प्रोजेक्ट भी किए हैं. 4 साल के अपने करियर में उन्होंने बहुत संघर्ष किया है.
कैसे पहचाने अपने अंदर का एक्टिंग का कीड़ा
अम्मनी ने एक्टिंग में अपना कैरियर बनाने वाले नए कलाकारों को सलाह दी कि सबसे पहले अपने अंदर के एक्टिंग के कीड़े को जागरूक करे और अगर आप में एक्टिंग का इंटरेस्ट है तो कोशिश जरूर करें. कभी भी जल्दी हार ना माने. खुद पर भरोसा रखें और मेहनत करें. कोई भी काम छोटा बड़ा नही होता है. सभी काम को परिश्रम से करना पड़ता है. और मुकाम पाना है तो लगे रहना जरूरी है.
.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 14:57 IST